4) WWE कर्ट एंगल को उनके आख़िरी मैच में जीतते हुए देखना चाहती है
यदि रैसलमेनिया 35 में कर्ट एंगल बनाम जॉन सीना मैच हो रहा होता, तो शायद ही कर्ट एंगल को 'द चैम्प' पर जीत हासिल होती। पिछले वर्ष भी जॉन सीना बेहद आसानी से अंडरटेकर के खिलाफ रिंग में ढेर हो गए थे।
जाहिर है कि WWE न तो कर्ट एंगल को उनके आख़िरी मैच में हारते देखना चाहती है और ना ही जॉन सीना को लगातार दूसरी रैसलमेनिया में।
3) बैरन कॉर्बिन और कर्ट एंगल के बीच पहले से जारी है फिउड
आपको याद दिला दें कि रॉ जनरल मैनेजर पद काफी समय तक चर्चाओं का विषय बना रहा था। कर्ट एंगल के जाने के बाद बैरन कॉर्बिन को एक्टिंग जनरल मैनेजर का पद सौंपा गया और उन्होंने इसका दुरूपयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कर्ट एंगल के पास मौका होगा कि वो रैसलमेनिया 35 में बैरन कॉर्बिन को अच्छा सबक सिखा सकें।
Edited by Ankit