5 कारण जिसकी वजह से जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं

cenacolores-678x380-1475925712-800

हाल ही में हुए नो मर्सी पर जॉन सीना अपना 16 वां ख़िताब जीतकर रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। इस मैच के साथ और भी कई स्टोरीलाइन जुडी रही, एजे स्टाइल्स यहाँ पर ये साबित करने आये थे की ख़िताब बचाने के गलत तरीके WWE चैंपियन को शोभा नहीं देते, डीन एम्ब्रोज़ का जॉन सीना के स्तर को लेकर जलना और खुद जॉन सीना का लेजेंडरी रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी करना। भले ही नो मर्सी जब एजे ये दिखाना चाहें कि वे 'चैंपियन के चैंपियन हैं' या फिर डीन एम्ब्रोज़ अपना बदला लेना चाहें, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा यहाँ पर सीना के रिकॉर्ड की थी। जैसा की उन्होंने पहले खुद ही कहा था, नो मर्सी पर वे ख़िताब जीतकर के "ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम" के दावेदार बन सकते थे। वैसे अगर किसी सुपरस्टार का करियर WWE के ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम के लिए उपयुक्त है, तो वो है जॉन सीना। ये रहे 5 कारण जिनसे ये साबित होता है कि जॉन सीना अबतक के सबसे महान रैसलर हैं: #5 मार्केटिंग ब्रैंड 'सैनिकों को श्रद्धांजलि' से लेकर मंगलवार रात स्मैकडाउन लाइव तक, जॉन सीना शो का चहेरा बने हैं। वे WWE के हर बड़े शो का हिस्सा बने हैं। उनके आने से दर्शक दो हिस्सों में बंट जाते है, लेकिन उनके आने से सभी का उत्साह बढ़ जाता है। जॉन सीना दर्शकों में जिस तरह का रोमांच पैदा करते हैं वैसा शायद ही कोई दूसरा रैसलर करता हो। आजकल हर बच्चा जॉन सीना का फैन है और वे दर्शक जो जॉन सीना की बुराई करते हैं वे भी उनके करियर की तारीफ करेंगे। WWE के एम्बेसडर बनकर उनके जितनी मार्केटिंग शायद ही किसी और ने की हो। ड्वेन "द रॉक" जॉनसन के उल्ट जॉन सीना कभी भी अपने करियर में महत्वपूर्ण स्थान रखनेवाले प्रो रैसलिंग के बारे में बात करने से या फिर उसकी पब्लिसिटी करने से पीछे नहीं हटते। चाहे दुनिया में प्रो रैसलिंग या WWE के कितने भी और कहीं भी दर्शक क्यों न हो, ये बात तो पक्की है कि वे जॉन सीना को जानते होंगे। PG एरा में उन्होंने अकेले के दम पर WWE में प्रो रैसलिंग को नई शक्ल दी। इसी के वजह से WWE ने इसमें कई बदलाव के साथ कंपनी के पास रैसलिंग का एकाधिकार मिला। #4 सबसे कम विवादित रैसलर nikki-bella-gushes-about-boyfriend-john-cena-1475925801-800 सबसे बड़ी मार्केटिंग हस्ती होने के साथ साथ एक रैसलर की साफ़ सुथरी छवि भी होनी चाहिए। लेकिन उनके पहले की हस्तियां जैसे हल्क हॉगन (स्टेरॉयड और सेक्स स्कैंडल में फंसे), स्टोन कोल्ड (घरेलू हिंसा में फंसे)। जॉन सीना की छवि उनके पूरे करियर के दौरान साफ़ रही। एक ख़राब तलाक( जो अक्सर होता है) और मिकी जेम्स के साथ अफेर की बेबुनियाद ख़बर के अलावा जॉन सीना का करियर साफ़ रहा है। वे किसी विवाद मे नहीं पड़े। इससे उन्होंने WWE की छवि भी बनाए रखी। मेक ए विश फाउंडेशन के साथ उनका काम सराहनीय है। इससे हमें उनकी इंसानियत भी दिखाई देती है। जॉन सीना अपनी इच्छा से हज़ारों बच्चों के लिए समय निकालते हैं और उनके चेहरों पर मुस्कान लाते हैं। उनके इस तरह के काम उन्हें महान बनाती है। जो लोग जॉन सीना के हील टर्न की वकालत कर रहे हैं और कहते हैं कि रैसलर्स को रिंग में उनकी इच्छा के गिम्मिक में भाग लेना चाहिए, उन्हें शायद ये बात समझ न आएं। जॉन सीना जैसे रिंग में हैं, वैसे ही रिंग के बाहर भी हैं। वे देवदूत की तरह है जिनके कन्धों पर पिछले एक दशक से WWE का भार है। #3 कंपनी के लिए समर्पित rock-cena-vince-1-1475925922-800 पिछले हफ्ते टॉकिंग स्मैक शो पर हमने जॉन सीना की दो बात जानी, पहली स्मैकडाउन रॉ से ज्यादा आकर्षण क्यों है और दूसरी की वे किस तरह से शो के आधार स्तम्ब बने हुए हैं। कंपनी को जब भी और कहीं भी भी सीना की ज़रूरत हो, वे हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। जब कंपनी को सीना की ज़रूरत अमेरिका से दूर चीन में पड़ी तब सीना ने कंपनी के मदद के लिए मेंडारि‍न भाषा सीखने लगे। जब उन्हें रैसलमेनिया की चर्चा बढ़वानी थी तब उन्होंने सीना को बुलाया और चोटिल हुए सीना समय के पहले ठीक होकर लौट आएं। चाहे ज़रूरत एक ख़िताबी दौड़ की हो या फिर मिडकार्ड के स्तर में सुधार लाने की, जॉन सीना हर घड़ी मदद के लिए मौजूद रहते हैं। फिर भी कंपनी में कॉर्पोरेट "यस मैन" के नाम से जाने जाने वाले सीना से जब सिजेरो ने मदद मांगी तब उन्होंने उनकी भी मदद की। उन्होंने कभी घमंड को अपने सर चढ़ने नहीं दिया और अगर वे चाहते तो गलत तरीके से शॉन माइकल्स के साथ मैच बुक करवा सकते थे। क्या उन्होंने कभी किसी सुपरस्टार के पंख काटे हैं? जी हाँ, उन्होंने किया है। लेकिन उन्होंने कभी भी हल्क हॉगन या स्टीव ऑस्टिन की तरह कोई मैच हारने से इंकार नहीं किया। ना ही वे द रॉक की तरह तीन साल के कामयाबी के बाद किसी दूसरे क्षेत्र में किस्मत आजमाने चले गए। साल दर साल जॉन सीना ही कंपनी का चेहरा रहे हैं और लगातार सोने के अंडे देने वाली मुर्गी का काम किया है। #2 रैसलिंग प्रतिभा john-cena-and-kevin-owens-lock-up-courtesy-of-wwe.com_-1475925990-800 दर्शक हमेशा जॉन सीना की एक ही तरह के मूव पर सवाल उठाते हैं, लेकिन असल में वे रिंग में एक सक्षम रैसलर हैं। उनमें थोड़ी खमियां हैं, लेकिन इतनी भी नहीं की आप उन्हें ख़राब रैसलर कहें। कंपनी का टॉप बेबीफेस होने के बावजूद उन्होंने कईयों को पुश किया है और जब वे चैंपियन थे तब US टाइटल ओपन चैलेंजेज में अपनी काबिलियत दिखाई। कमज़ोर विरोधी के सामने उन्होंने केवल अच्छा मैच नहीं दिया, बल्कि इसे उनकी काबिलियत पर जिन्होंने सवाल खड़े किये थे, उन सभी के जुबान पर ताला लगाया। उन्होंने स्प्रिंग-बोर्ड स्टनर की शुरुआत की जिसपर अब पाबंदी है। उन्होंने मिडकार्ड के लिए अपने कई मूव्स में बदलाव किये। इसी वजह से सभी मैचेस असली लगा करते थे। केविन ओवन्स भले ही आज WWE यूनिवर्सल चैंपियन हों, लेकिन आप किसी से भी पूछ लीजिये कि ओवन्स के करियर का सबसे यादगार लम्हा कौनसा है? जवाब मिलेगा जॉन सीना के साथ उनका डेब्यू मैच। #1 रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड john-cena-with-ric-flair-1475926158-800 एक समय ऐसा था जब किसी ने किसी भी रैसलर को रिक फ्लेयर के 16 वें ख़िताब (कुछ बुद्धिजीव 21 कहेंगे) की बराबरी करने के बारे में सोचा तक नहीं होगा। लेकिन ये आज सीना से केवल एक कदम दूर है। यह 20 साल पुराना रिकॉर्ड हैं जिसे जल्द ही सीना की झोली में दिया जाएगा। फ्लेयर के साथ एवोलुशन का हिस्सा रहे रैंडी ऑर्टन को 12 ख़िताब जीतने के बाद दरकिनार कर दिया गया था। ऐसा शायद इस लिए किया गया क्योंकि या जगह किसी बड़े स्टार के लिए बचा के रखी गयी हो। जॉन सीना के लिए रखी गयी है। सीना ने अपनी ख्याति ऐसे बढ़ाई है की अब हर पे-पर-व्यू के दौरान सीना के रिकॉर्ड 16 वें ख़िताब की चर्चा होनी ही है। यहाँ और कई बार मैच की कम सीना के रिकॉर्ड तोड़ने की ज्यादा बात होती है। यह ऐसा बिज़नस है जहाँ पर कौनसा रिकॉर्ड कौनसे रैसलर को दिया जाये, इस पर गहरी चर्चा होती है। खासकर तब जब द अंडरटेकर के रैसलमेनिया स्ट्रीक की कहानी पूरी तरह से ब्रॉक की ओर मुड़ गयी। इसपर भी काफी समय से चर्चा हुई होगी, लेकिन अब पूरा WWE यूनिवर्स रिक के रिकॉर्ड को जॉन सीना के हाथों टूटते देखने के लिए तैयार है। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications