पिछले हफ्ते टॉकिंग स्मैक शो पर हमने जॉन सीना की दो बात जानी, पहली स्मैकडाउन रॉ से ज्यादा आकर्षण क्यों है और दूसरी की वे किस तरह से शो के आधार स्तम्ब बने हुए हैं। कंपनी को जब भी और कहीं भी भी सीना की ज़रूरत हो, वे हमेशा उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। जब कंपनी को सीना की ज़रूरत अमेरिका से दूर चीन में पड़ी तब सीना ने कंपनी के मदद के लिए मेंडारिन भाषा सीखने लगे। जब उन्हें रैसलमेनिया की चर्चा बढ़वानी थी तब उन्होंने सीना को बुलाया और चोटिल हुए सीना समय के पहले ठीक होकर लौट आएं। चाहे ज़रूरत एक ख़िताबी दौड़ की हो या फिर मिडकार्ड के स्तर में सुधार लाने की, जॉन सीना हर घड़ी मदद के लिए मौजूद रहते हैं। फिर भी कंपनी में कॉर्पोरेट "यस मैन" के नाम से जाने जाने वाले सीना से जब सिजेरो ने मदद मांगी तब उन्होंने उनकी भी मदद की। उन्होंने कभी घमंड को अपने सर चढ़ने नहीं दिया और अगर वे चाहते तो गलत तरीके से शॉन माइकल्स के साथ मैच बुक करवा सकते थे। क्या उन्होंने कभी किसी सुपरस्टार के पंख काटे हैं? जी हाँ, उन्होंने किया है। लेकिन उन्होंने कभी भी हल्क हॉगन या स्टीव ऑस्टिन की तरह कोई मैच हारने से इंकार नहीं किया। ना ही वे द रॉक की तरह तीन साल के कामयाबी के बाद किसी दूसरे क्षेत्र में किस्मत आजमाने चले गए। साल दर साल जॉन सीना ही कंपनी का चेहरा रहे हैं और लगातार सोने के अंडे देने वाली मुर्गी का काम किया है।