दर्शक हमेशा जॉन सीना की एक ही तरह के मूव पर सवाल उठाते हैं, लेकिन असल में वे रिंग में एक सक्षम रैसलर हैं। उनमें थोड़ी खमियां हैं, लेकिन इतनी भी नहीं की आप उन्हें ख़राब रैसलर कहें। कंपनी का टॉप बेबीफेस होने के बावजूद उन्होंने कईयों को पुश किया है और जब वे चैंपियन थे तब US टाइटल ओपन चैलेंजेज में अपनी काबिलियत दिखाई। कमज़ोर विरोधी के सामने उन्होंने केवल अच्छा मैच नहीं दिया, बल्कि इसे उनकी काबिलियत पर जिन्होंने सवाल खड़े किये थे, उन सभी के जुबान पर ताला लगाया। उन्होंने स्प्रिंग-बोर्ड स्टनर की शुरुआत की जिसपर अब पाबंदी है। उन्होंने मिडकार्ड के लिए अपने कई मूव्स में बदलाव किये। इसी वजह से सभी मैचेस असली लगा करते थे। केविन ओवन्स भले ही आज WWE यूनिवर्सल चैंपियन हों, लेकिन आप किसी से भी पूछ लीजिये कि ओवन्स के करियर का सबसे यादगार लम्हा कौनसा है? जवाब मिलेगा जॉन सीना के साथ उनका डेब्यू मैच।