एक समय ऐसा था जब किसी ने किसी भी रैसलर को रिक फ्लेयर के 16 वें ख़िताब (कुछ बुद्धिजीव 21 कहेंगे) की बराबरी करने के बारे में सोचा तक नहीं होगा। लेकिन ये आज सीना से केवल एक कदम दूर है। यह 20 साल पुराना रिकॉर्ड हैं जिसे जल्द ही सीना की झोली में दिया जाएगा। फ्लेयर के साथ एवोलुशन का हिस्सा रहे रैंडी ऑर्टन को 12 ख़िताब जीतने के बाद दरकिनार कर दिया गया था। ऐसा शायद इस लिए किया गया क्योंकि या जगह किसी बड़े स्टार के लिए बचा के रखी गयी हो। जॉन सीना के लिए रखी गयी है। सीना ने अपनी ख्याति ऐसे बढ़ाई है की अब हर पे-पर-व्यू के दौरान सीना के रिकॉर्ड 16 वें ख़िताब की चर्चा होनी ही है। यहाँ और कई बार मैच की कम सीना के रिकॉर्ड तोड़ने की ज्यादा बात होती है। यह ऐसा बिज़नस है जहाँ पर कौनसा रिकॉर्ड कौनसे रैसलर को दिया जाये, इस पर गहरी चर्चा होती है। खासकर तब जब द अंडरटेकर के रैसलमेनिया स्ट्रीक की कहानी पूरी तरह से ब्रॉक की ओर मुड़ गयी। इसपर भी काफी समय से चर्चा हुई होगी, लेकिन अब पूरा WWE यूनिवर्स रिक के रिकॉर्ड को जॉन सीना के हाथों टूटते देखने के लिए तैयार है। लेखक: आदित्य रंगराजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी