5 कारणों से जॉन सीना को इस बार Royal Rumble जीतना होगा 

Cena winning the Rumble is best for business. Believe that!

जॉन सीना अब एक लंबे समय के बाद WWE रिंग में अपनी वापसी करने वाले हैं। वह WWE रॉयल रंबल में लड़ेंगे और इसे जीतकर रैसलमेनिया को हैडलाइन भी कर सकते हैं। इससे यह सोच पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि रॉयल रंबल को कौन सा सुपरस्टार जीतेगा।

आइए जाने ऐसे पांच कारणों के बारे में जो बताते हैं कि सीना को रॉयल रंबल क्यों जीतना चाहिए।

#5 रेटिंग्स काफी कम हो रही हैं

Cena needs to fix the mess Corbin made

पिछले महीने WWE को काफी बड़ा नुकसान हुआ था। ऐसा पहली बार हुआ था जब शो की रेटिंग इतनी कम हुई थी। WWE ने बैरन कॉर्बिन को एक्टिंग जनरल मैनेजर बनाकर सबसे गलत फैसला लिया था और इस कारण उन्हें काफी नुकसान भी हुआ। WWE ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बदलाव किए और अब मैकमैहन परिवार एक बार फिर मिलकर चीजों को अच्छा बनाएगा। कंपनी ने यह बताया कि हमें नए मुकाबले देखने को मिलेंगे और नए सुपरस्टार्स भी कंपनी में लाए जाएंगे लेकिन इसके बावजूद रेटिंग्स नहीं बढ़ी हैं।

रोमन रेंस के जाने के बाद कंपनी में ज्यादा बड़े स्टार्स नहीं बचे हैं। अब जॉन सीना ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और अगर वह रॉयल रंबल मैच को जीत लेते हैं तो इससे कंपनी को काफी फायदा होगा।

Get WWE News in Hindi Here

#4 हॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं

John Cena has gone complete Hollywood, and has become a major name in the industry

जॉन सीना ने अपने फुल टाइम WWE करियर के दौरान काफी कुछ हासिल किया है। हालांकि पिछले कुछ सालों से वह अपना ज्यादा समय हॉलीवुड को दे रहे हैं।

उन्होंने जैकी चैन, हेली स्टेनफील्ड और कई बड़े स्टार्स के साथ मिलकर भी काम किया है। WWE के बाहर भी अब काफी मशहूर हो चुके हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि सीना बड़ी ही आसानी से WWE के शो को बिकवा सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा लोग और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार को नहीं जानते हैं लेकिन रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना है जो मिलकर WWE के शो को आ सकते हैं।

अगर सीना रॉयल रंबल मैच जीतते हैं तो वह इनमें से किसी भी चैंपियन के खिलाफ लड़कर कंपनी को काफी फायदा करवा सकते हैं।

#3 एक शानदार स्टोरी

Cena was emasculated by Brock Lesnar

जॉन सीना रॉयल रंबल को जीतकर ब्रॉक लैसनर या फिर डेनियल ब्रायन के खिलाफ लड़ सकते हैं। ब्रॉक लैसनर ने कई सालों पहले अपनी वापसी की थी और उन्होंने आते ही जॉन सीना को काफी बुरी तरीके से हरा दिया था। डेनियल ब्रायन ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिन्हें सीना ने अब तक नहीं हराया है। सीना इनमें से किसी भी चैंपियन के खिलाफ लड़ सकते हैं और एक शानदार स्टोरीलाइन बड़ी ही आसानी से दिखाई जा सकती है।

सीना और पॉल हेमन के बीच बातों में लड़ाई होती है तो फैंस काफी पसंद करेंगे। इसके अलावा अगर एक हील डेनियल ब्रायन के खिलाफ भी सीना की दुश्मनी होती है तो फैंस काफी खुश होंगे। दोनों ही तरीकों से सीना के लिए एक अच्छी कहानी बनी हुई है और अब बस WWE को इन्हें रंबल जितवाने की देरी है।

#2 रोमन रेंस कंपनी में नहीं हैं

Cena said to Roman, 'I am here because you can't do your job!'

रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 31, 32, 33 और 34 को हैडलाइन किया है। कई महीनों पहले यह अफवाहें आ रही थीं कि रोमन रेंस इस साल रैसलमेनिया को भी मेन इवेंट करते हुए नजर आएंगे। अफ़वाहों के अनुसार वह सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करते लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि रोमन रेंस अब कंपनी में नहीं हैं। वह इस समय बीमार हैं और अब कुछ महीनों तक नहीं लड़ सकते हैं।

अब WWE को काफी प्लान्स में बदलाव करने पड़े हैं और पिछले कुछ समय में कंपनी को काफी नुकसान भी हुआ है। सीना हमेशा से ही कंपनी के बड़े सुपरस्टार रहे हैं और रोमन रेंस की कमी को बड़ी ही आसानी से पूरा सकते हैं। सीना के होते हुए कंपनी को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है और रैसलमेनिया बड़ी ही आसानी से एक शानदार शो बन सकता है।

#1 17 बार के चैंपियन बन सकते हैं

Cena winning the Rumble to complete his hat-trick would be a major moment

जॉन सीना ने अब तक 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर रिक फ्लेयर की बराबरी कर ली है। काफी समय से वह चैंपियनशिप के लिए लड़ते हुए नजर नहीं आए हैं। साल 2017 में उन्होंने अपनी आखिरी चैंपियनशिप जीती थी और सिर्फ तीन हफ्तों बाद वह इसे हार भी गए थे। सीना रॉयल रंबल को जीतकर ब्रायन या फिर लैसनर का सामना कर सकते हैं। इनमें से वह अगर किसी सुपरस्टार को हराते हैं तो वह 17 बार के चैंपियन बन जाएंगे और उनके नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा।

अगर सीना इस बार रॉयल रंबल को जीतते हैं तो वह स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की बराबरी भी कर लेंगे। सीना ने पहले साल 2008 और 2013 में भी इस मैच को जीता था और दोनों ही मौक़ों पर WWE चैंपियनशिप जीतकर लौटे थे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications