जॉन सीना अब एक लंबे समय के बाद WWE रिंग में अपनी वापसी करने वाले हैं। वह WWE रॉयल रंबल में लड़ेंगे और इसे जीतकर रैसलमेनिया को हैडलाइन भी कर सकते हैं। इससे यह सोच पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि रॉयल रंबल को कौन सा सुपरस्टार जीतेगा।
आइए जाने ऐसे पांच कारणों के बारे में जो बताते हैं कि सीना को रॉयल रंबल क्यों जीतना चाहिए।
#5 रेटिंग्स काफी कम हो रही हैं
पिछले महीने WWE को काफी बड़ा नुकसान हुआ था। ऐसा पहली बार हुआ था जब शो की रेटिंग इतनी कम हुई थी। WWE ने बैरन कॉर्बिन को एक्टिंग जनरल मैनेजर बनाकर सबसे गलत फैसला लिया था और इस कारण उन्हें काफी नुकसान भी हुआ। WWE ने पिछले कुछ हफ्तों में कई बदलाव किए और अब मैकमैहन परिवार एक बार फिर मिलकर चीजों को अच्छा बनाएगा। कंपनी ने यह बताया कि हमें नए मुकाबले देखने को मिलेंगे और नए सुपरस्टार्स भी कंपनी में लाए जाएंगे लेकिन इसके बावजूद रेटिंग्स नहीं बढ़ी हैं।
रोमन रेंस के जाने के बाद कंपनी में ज्यादा बड़े स्टार्स नहीं बचे हैं। अब जॉन सीना ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और अगर वह रॉयल रंबल मैच को जीत लेते हैं तो इससे कंपनी को काफी फायदा होगा।
Get WWE News in Hindi Here