उनकी 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत
सीना का अपने 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए लड़ना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और यहा से अनगिनत कहानियां और एंगल रचे जा सकते हैं। अगर सीना अपनी 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतते है तो यह रैसलिंग जगत में एक ऐतिहासिक लम्हा होगा। अगर वह हारते हैं तो यह बहुत आश्चर्यजनक होगा क्योंकि किसी ने इसकी आशा नहीं की होगी। अगर वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देते हैं तो यह यूनिवर्सल चैंपियनशिप को और ज्यादा प्रभावशाली बना देंगे क्योंकि इसको जीतकर ही सीना अपनी 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप तक पहुंच पायेंगे। लेखक - टैगमैवेन , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor