5 कारण जो बताते हैं कि समोआ जो और जॉन सीना की दुश्मनी WWE के लिए शानदार होगी

WWE सुपरस्टार समोआ जो ने हाल ही में रॉ पर अपने एक प्रोमो के दौरान जॉन सीना का नाम लिया और उनके और सीना के बीच होने वाली फिउड की अफवाहों को हवा दी। हालांकि सीना बनाम अंडरटेकर की खबरें बहुत दिनों से आ रही है लेकिन द डेडमैन की सेहत को देखते हुए हमें लगता है कि हम सुपर सीना के लिए कुछ और ड्रीम मैचों की कल्पना कर सकते हैं। इस सूची में पहला नाम समोआ जो का है। रॉ पर समोआ जो ने अपना विजयी रथ जारी रखा है और अपने प्रतिद्वंदियों को आसानी से पछाड़ा है। यहां पांच ऐसे कारण हैं बताते हैं कि क्यों समोआ जो और जॉन सीना के बीच एक फिउड बिजनेस के लिए अच्छी है...

Ad

#5 स्थापित कहानी

जाॅन सीना और समोआ जो WWE की डेवलपमेंटल टेरीटरी UPW का एक साथ हिस्सा थे। लेकिन इन दोनों का करियर एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। जहां सीना ने WWE में अपना नाम बनाया तो वहीं जो ने बिंगो हॉलो में काम कर यहां तक पहुंचने का लंबा रास्ता तय किया। इन दोनों के बीच पहले से ही 15 सालों का इतिहास जुड़ा हुआ है। ऐसी लंबी वृत्त-चाप वाली कहानियां ही शानदार मैचों को जन्म देती है। ज़रा सोचिए WWE ने इन दो दिग्गजों के बीच होने वाली लड़ाई को विज्ञापित करने के लिए कितना शानदार वीडियो पैकेज बनाएगी।

#4 संभावित ड्रीम मैच

WWE के 'पोस्टर बॉय' बनाम इंडी सीन के 'सबमिशन स्पेशालिस्ट' दा डिस्ट्रोयर बनाम 'द फेस दैट रन्स द प्लेस'। इस मैच को सिर्फ इन दोनों के नाम से बेचा जा सकता है। सीना और जो को रैसलिंग में उनके योगदान के लिए पूजा जाता है। हर कोई इन दो दिग्गजों को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखना चाहते हैं। सीना के फ्री एजेंट होने की वजह से इस मैच की भविष्य में होने की संभावना बढ़ गई है। हार्डकाॅर रैसलिंग फैन्स इस मैच को देखने के लिए बेताब है। WWE अपने फैन्स की मांगो को पूरा कर ज्यादा से ज्यादा सीटें भरने की कोशिश करेंगी।

#3 मैच की क्वालिटी

हालांकि पिछले कुछ सालों में जो थोड़े धीमें हो गए हैं लेकिन वह चाहे तो अभी भी किसी के साथ एक बेहतरीन मैच दे सकते हैं। इसका सबसे उत्तम उदाहरण NXT चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ उनका मैच है। बिग मैच जॉन के खिलाफ पूरी तरह से एक क्लासिक होने वाला है। स्टाइल्स के खिलाफ सीना के अविश्वसनीय मैचों को देखकर लगता है कि उम्र सीना के लिए एक संख्या मात्र हैं। सीना 'WWE स्टाइल ' में रैसल करते हैं जबकि जो के मूवसेट बिल्कुल अलग है। इन दो दिग्गजों को लड़ते देखना किसी सपने से कम नहीं होगा।

#2 इससे जो को एक मार्की मैच मिलेगा

जो रॉ पर एक रेवेलेशन रहे हैं। उनके बेहतरीन प्रोमो और मैचों ने उन्हें रेड ब्रांड के प्रमुख सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया है। इसीलिए वह एक मैगा-स्टार के खिलाफ एक मार्की मैच में हिस्सा लेने के हकदार हैं। WWE में जॉन सीना से बढ़कर कोई स्टार नहीं है। जो इंडीज़ में अपने सालों की मशक्कत के बाद इस मैच के हकदार हैं। पिछले साल के रैसलमैनिया कार्ड से बाहर रहने के बाद, इस पीढ़ी के सबसे महानतम परफॉर्मर का सामना करना ही उनके लिए उचित होगा।

#1 एक नये स्टार का जन्म

जॉन सीना अभी युवा प्रतिभाओं को निखारने की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि जो एक अनुभवी रैसलर हैं, लेकिन सीना पर जीत उन्हें शीर्ष पर पहुंचाएगी। इससे जो एक गिने-चुने एलीट क्लब के सदस्य बनेंगे जिन्होंने सीना को क्लीन पिन किया है। यह जीत उनके WWE करियर में आगे जाकर काफी कारगर साबित होगी। हालांकि जो इंडी सीन के एक बहुत बड़े लैजेंड है लेकिन सीना पर जीत मेनस्ट्रीम दर्शकों को उनसे रूबरू करवाएगी। लेखक- प्रसन्ना वाइकर , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications