#4 संभावित ड्रीम मैच
WWE के 'पोस्टर बॉय' बनाम इंडी सीन के 'सबमिशन स्पेशालिस्ट' दा डिस्ट्रोयर बनाम 'द फेस दैट रन्स द प्लेस'। इस मैच को सिर्फ इन दोनों के नाम से बेचा जा सकता है। सीना और जो को रैसलिंग में उनके योगदान के लिए पूजा जाता है। हर कोई इन दो दिग्गजों को एक-दूसरे से भिड़ते हुए देखना चाहते हैं। सीना के फ्री एजेंट होने की वजह से इस मैच की भविष्य में होने की संभावना बढ़ गई है। हार्डकाॅर रैसलिंग फैन्स इस मैच को देखने के लिए बेताब है। WWE अपने फैन्स की मांगो को पूरा कर ज्यादा से ज्यादा सीटें भरने की कोशिश करेंगी।
Edited by Staff Editor