#2 इससे जो को एक मार्की मैच मिलेगा
जो रॉ पर एक रेवेलेशन रहे हैं। उनके बेहतरीन प्रोमो और मैचों ने उन्हें रेड ब्रांड के प्रमुख सुपरस्टार के रूप में स्थापित किया है। इसीलिए वह एक मैगा-स्टार के खिलाफ एक मार्की मैच में हिस्सा लेने के हकदार हैं। WWE में जॉन सीना से बढ़कर कोई स्टार नहीं है। जो इंडीज़ में अपने सालों की मशक्कत के बाद इस मैच के हकदार हैं। पिछले साल के रैसलमैनिया कार्ड से बाहर रहने के बाद, इस पीढ़ी के सबसे महानतम परफॉर्मर का सामना करना ही उनके लिए उचित होगा।
Edited by Staff Editor