#1 एक नये स्टार का जन्म
जॉन सीना अभी युवा प्रतिभाओं को निखारने की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि जो एक अनुभवी रैसलर हैं, लेकिन सीना पर जीत उन्हें शीर्ष पर पहुंचाएगी। इससे जो एक गिने-चुने एलीट क्लब के सदस्य बनेंगे जिन्होंने सीना को क्लीन पिन किया है। यह जीत उनके WWE करियर में आगे जाकर काफी कारगर साबित होगी। हालांकि जो इंडी सीन के एक बहुत बड़े लैजेंड है लेकिन सीना पर जीत मेनस्ट्रीम दर्शकों को उनसे रूबरू करवाएगी। लेखक- प्रसन्ना वाइकर , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor