अपने करियर के शुरुआत के बाद से WWE के टॉप हील में से एक हैं केविन ओवंस
Advertisement
मई 2015 में WWE में अपने करियर की शुरुआत करने वाले केविन ओवंस कंपनी में एक टॉप हील के रुप में बन गए हैं। ओवंस मेन रोस्टर में कम समय में ही दो बार इंटरकांटिनेंटल और एक बार यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं। इस समय केविन WWE में सबसे लोकप्रिय हील में से एक हील बन गए हैं।
हालांकि फिन बैलर की चोट ने केविन को यूनिवर्सल चैंपियन बनानें में मदद की है। आज हम उन पांच कारणों पर चर्चा करेंगे जिससे यह साबित होगा कि आखिर क्यों केविन ओवंस WWE में बेस्ट हील में एक हैं।
WWE में सर्वश्रेष्ठ वर्कर में से एक हैं ओवंस
वैसे तो यहां पर केविन ओवंस की सफलता के कई कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण यह होता है कि रैसलर की रिंग में कितनी क्षमता है। ओवंस ने मेन रोस्टर के कई प्रतिभाशाली सुपरस्टार जैसे सैमी जैन, जॉन सीना, रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ के साथ कई शानदार मैच दिए हैं।
ओवंस की डीन एम्ब्रोज़ के साथ इंटरकांटिनेंटल टाइटल के लिए हुई फिउड अभी तक सबसे अच्छी रही है, इसके अलावा उनकी रॉयल रंबल 2016 पर हुई स्ट्रीट फाइट WWE.com पर साल के बेस्ट मैच की लिस्ट में शामिल है।
ओवंस ने किसी भी प्रकार के बड़े मैचो के लिए अपनी क्षमता दिखाई है, फिर चाहें वह वन-ऑन-वन मैच हो, ए नो-डीक्यू मैच, कैज मैच, हेल इन ए सेल और या फिर लैडर मैच हो, केविन अपनी पूरी क्षमता से प्रदर्शन करते हैं।
ओवंस के पास बड़े मैच के लिए एक सही समय पर नई चीजें करने की आदत हैं। एक बात तो साफ हैं कि ओवंस प्रोफेशनल रैसलिंग की बारीकियों को समझते हैं और उसे रिंग के अंदर यूज भी करते हैं और उनकी यह चीज़ उन्हें एक हील के रुप में बनानें में स्पष्ट रुप से मदद करती हैं।