#4 ये रात का सबसे बेहतरीन मैच होगा
एक प्री-शो के साथ क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में कुल सात मुकाबले होंगे। सभी मुकाबले पेपर पर खराब नज़र नहीं आ रहे और ना ही ये खराब साबित होंगे। लेकिन रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा बनाम केविन ओवंस और सैमी जेन के मैच जैसा रोमांच शायद ही किसी दूसरे मैच में होगा।
यहां पर हम एजे स्टाइल्स की काबिलियत पर सवाल खड़ा नहीं कर रहे लेकिन उनकी भिड़ंत जिंदर महल से है। बाकी सभी मैचेस भी औसत से अच्छे साबित होंगे लेकिन किसी मे भी इस मैच जैसी इंटेंसिटी नहीं देखने मिलेगी।
Edited by Staff Editor