#2 शो का सबसे महत्वपूर्ण मैच
क्लैश ऑफ चैंपियंस पर चैंपियनशिप मैच को अहमियत देना स्वाभाविक है। WWE ने सभी खिताबों को महत्व देने का बेहतरीन काम किया है। लेकिन पीपीवी के रात टैग टीम मैच से ज्यादा जरूरी कोई दूसरा मैच नहीं है।
जिंदर महल और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाला ख़िताबी मैच भी इतना बड़ा मैच नहीं है तो वहीं विमेंस चैंपियनशिप के लिए होने वाला मैच भी रीमैच है। US टाइटल मैच को भी जिस तरह तैयार किया गया है उसमें ज्यादा लोगों की रुचि नहीं होगी।
Edited by Staff Editor