केविन ओवंस वर्तमान में WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं, उन्होंने यह खिताब रैसलमेनिया 33 पर अपने पूर्व दोस्त क्रिस जैरिको के खिलाफ जीता था। इसके बाद केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको के खिलाफ पेबैक पर टाइटल गंवा दिया, हालांकि क्रिस जैरिको ज्यादा दिन तक चैंपियन नहीं रह सके, स्मैकडाउन पर केविन ओवंस ने अपनी हार का बदला लेते हुए एक बार फिर से यूएस टाइटल अपने नाम किया। हालांकि हम केविन ओवंस के यूएस चैंपियन बनने को लेकर सकारात्मक की जगह नकारात्मक विचार कर सकते हैं। हमें लगता है केविन ओवंस यूएस टाइटल के लिए बिल्कुल फिट नहीं बैठ रहे है, हम आपको ऐसी 5 वज़ह बताने जा रहे है जिनसे हम सकते है कि केविन ओवंस को यूएस टाइटल गंवा देना चाहिए।
चैरिटी रीजन
यूएस चैंपियन के रुप में केविन ओवंस चैंपियन के रुप में नहीं लगते है, ऐसा लगता है जैसे वह कुछ समय के लिए यूएस चैंपियन है और उन्हें यूएस चैंपियन एक WWE की चैरिटी के रुप में मिला है। हमें लगता है कि उन्हें WWE में नौकरी करने के लिए धन्यवाद देने के तौर पर यूएस चैंपिनय बनाया गया है। केविन ओवंस ने जिस तरह से जैरिको के ऊपर जीत हासिल की है उसको देखकर लगता है कि वह इससे ज्यादा के हकदार हैं।
बार-बार दोहराना
जैसा कि हम जानते है कि केविन ओवंस कनाडाई है, और पूर्व विश्व चैंपियन होने के साथ वह अच्छी फ्रेंच बोलने में भी सझम हैं। इसके देखते हुए कंपनी ने उन्हें फेस ऑफ अमेरिका के रुप में आगे बढ़ाया है, लेकिन हमें लगता है यह उनके लिए अच्छी तरह से नही हो पाया है। तथ्य यह है कि समस्या यह नहीं है कि ओल्ड स्कूल गीमिक नहीं है, लेकिन यह दूसरे व्यक्तिव के लिए फ्रेश नहीं लगती है। ऐसा लगता है जैसे WWE एक ही स्टोरीलाइन को रिपीट कर रहा है।
एक कदम पीछे
यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में केविन ओवंस सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहे है, जोकि वास्तव में काफी प्रभावित करते है, केविन ओवंस ने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस जैसे टॉप स्टार को हराया है और शानदार तरीके से बेल्ट को अपने नाम किया। केविन ओवंस को यूएस चैंपियन बनाने के बाद ऐसा लगता है जैसे उन्हें एक कदम पीछे धकेलना है, ऐसा लग रहा है जैसे केविन ओवंस मिड कार्ड में जा रहे है। केविन ओवंस यूएस टाइटल की जगह वर्ल्ड टाइटल के हकदार है।
एक लोकप्रिय पूर्व स्टार की वापसी सहित अन्य संभावनाएं
यूएस टाइटल एक मिड कार्ड टाइटल है, इसका यह मतलब नहीं कि टाइटल की कोई वैल्यू नहीं है, लेकिन केविन ओवंस को टाइटल होल्ड करना सही नहीं है। हमें लगता है यूएस टाइटल एक पूर्व लोकप्रिय स्टार को होल्ड करना चाहिए, जैसे जैक राइडर, सैमी जैन और टाय डिलिंजर, और तीन बार के इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बेंजामिन, इससे पहला तो पूर्व स्टार की वापसी होगी, दूसरा इसके बाद कई सारी संभावनाएं बढ़ जाएगी।
संभवित स्टोरीलाइन
ऐसी कई चीजें है जो केविन ओवंस के साथ हो सकती है, यूएस चैंपियन के रुप भी वह ज्यादा फनी नहीं है। पिछले 12 महीनों में वह कुछ तनावपूर्ण क्षणों को साझा करने के बाद कार्ड पर शेन मैकमैहन के साथ फिउड करने के लिए संभावित रुप से तैयार है, इसके अलावा वह रॉ पर यूनिवर्सल टाइटल के लिए रीमैच के भी हकदार है। इसके अलावा शायद आपको केविन ओवंस और ऑर्टन के बीच एक संभावित दिलचस्प फिउड देखने को मिल सकती है इसके अलावा भी हमें कई शानदार मैच देखने को मिल सकते है। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अंकित कुमार