केविन ओवंस वर्तमान में WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं, उन्होंने यह खिताब रैसलमेनिया 33 पर अपने पूर्व दोस्त क्रिस जैरिको के खिलाफ जीता था। इसके बाद केविन ओवंस ने क्रिस जैरिको के खिलाफ पेबैक पर टाइटल गंवा दिया, हालांकि क्रिस जैरिको ज्यादा दिन तक चैंपियन नहीं रह सके, स्मैकडाउन पर केविन ओवंस ने अपनी हार का बदला लेते हुए एक बार फिर से यूएस टाइटल अपने नाम किया।
हालांकि हम केविन ओवंस के यूएस चैंपियन बनने को लेकर सकारात्मक की जगह नकारात्मक विचार कर सकते हैं। हमें लगता है केविन ओवंस यूएस टाइटल के लिए बिल्कुल फिट नहीं बैठ रहे है, हम आपको ऐसी 5 वज़ह बताने जा रहे है जिनसे हम सकते है कि केविन ओवंस को यूएस टाइटल गंवा देना चाहिए।
चैरिटी रीजन
1 / 5
NEXT