कुछ हफ्ते पहले जब रॉ में फैटल 4 वे मैच के दौरान ट्रिपल एच का एक दम सैथ रॉलिंस पर हमला करना और केविन ओवंस को WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बनाना, इस बात ने सबको हैरान किया।
एक बार फिर एक ऐसी स्टोरीलाइन की शुरुआत, जिसका अंत किसी को नहीं पता। अगर WWE थोड़ा अच्छे से काम करती, तो ओवंस क्लैश ऑफ चैम्पियंस के बाद चैम्पियन बने रहेंगे, लेकिन हर बार वैसा ही नहीं होता जैसा की हम सब चाहते है। कई बार गलत कदम लिए जाते है और उसके बाद वापसी का कोई चारा नहीं होता। हम यह नहीं कह रहे कि रॉलिंस चैम्पियन बनने के लायक नहीं है।
ओवंस के चैम्पियन बने रहने ने इस ब्रैंड के टाइटल के लिए काफी नई चीजों की शुरुआत हो सकती हैं। अगर ट्रिपल एच ने किसी और सुपरस्टार को चैम्पियन बनाया है, तो WWE को उसके ऊपर विश्वास दिखाना चाहिए।
यह चीज हो सकता है कि क्लैश ऑफ चैम्पियन में ना हो, लेकिन मैं इसी के पक्ष में हूँ। आइये नजर डालते है उन 5 कारणों पर, जिसकी वजह से ओवंस को चैम्पियन बने रहना चाहिए।
1- कंटीन्यूटी
केविन ओवंस को WWE यूनिवर्सल चैम्पियन बनाना कंपनी की तरफ से लिया गया एक बड़ा फ़ैसला था। सैथ रॉलिंस ने खुद को चैम्पियन के रूप में साबित किया। इसी के साथ रॉलिंस एक ऐसे हील थे, जिसे सब देखना पसंद करते है। हालांकि अगर WWE ने अभी ओवंस से टाइटल ले लिया, तो यह बात साफ हो जाएगी कि उन्हें ओवंस के ऊपर चैम्पियन के रूप में विश्वास नहीं है।
इसका एक मतलब यह भी होगा कि हमें समरस्लैम के बाद यह तीसरा चैम्पियन देखने को मिलेगा, जोकि रेटिंग्स के हिसाब से अच्छा नहीं है।
2- ट्रिपल एच की इच्छा
जिस तरह से ट्रिपल एच रॉ में आए और रॉलिंस को पेडिग्री देकर ओवंस को नया चैम्पियन बनाया, उसे देखने में काफी मज़ा आया। उसके बाद से कई सवाल ऐसे है, जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है और उम्मीद की जा रही है कि इन सबका का जवाब क्लैश ऑफ चैम्पियंस के बाद मिल जाएगा।
ट्रिपल एच, रॉलिंस और स्टेफनी के बीच सबसे बड़ी लड़ाई इस चीज की है, एक समय ऐसी स्टोरीलाइन भी आएगी जब हंटर रॉ का कंट्रोल मागेंगे और सबको उसी पल का इंतजार है।
3- बड़ा फ़ैसला
फैटल 4 वे मैच की शुरुआत के दौरान यह बात सबको पता था कि ओवंस भी चैम्पियन बन सकते है, लेकिन इस बात पर सबको विश्वास नहीं था। अंत में सबको रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बचे रहने की उम्मीद थी, लेकिन हुआ उसके उलट। ओवंस पहले मिडकार्ड चैम्पियन रहे है, हालांकि उन्हें अभी कंपनी में आए, ज्यादा समय नहीं हुआ है।
उनको चैम्पियन बनाए रखने से यह बात साबित हो जाएगी कि कंपनी और मैकमैहन फैमिली को उनके ऊपर विश्वास है। ओवंस खुद को किसी भी किरदार में ढाल सकते है,फिर चाहे वो हील हो या फिर किसी समय में बेबीफेस बनना हो। जब तक फैंस उन्हें पसंद कर रहे है, तब तक उन्हें मेन इवेंट में ही रहना चाहिए।
4- रोमन रेंस
यह बात सबको पता है रोमन रेंस इस समय मिडकार्ड में रुसेव के साथ दुश्मनी में नज़र आ रहे है, लेकिन WWE कभी न कभी रेंस को वापस टाइटल सीन में जरूर लाएगी। इसकी शुरुआत उनके यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन बनने से होगी और फिर वो चैम्पियन भी बनेंगे।
अगर सर्वाइवर सीरीज में WWE शील्ड को जोड़ने का मन बना रही है, तो रेंस और रॉलिंस की दुश्मनी का सवाल ही नहीं उठता। अगर रेंस और रॉलिंस एक साथ टीम के तौर पर काम करेंगे, तो रेंस को चैम्पियन बनाने का सवाल ही नहीं उठता।
5- कुछ नया
कहीं ट्रिपल एच NXT के टेकओवर की तैयारी तो नहीं कर रहे, जिसकी अगुवाई केविन ओवंस करेंगे? क्या पता नेक्सस जैसा कुछ ? उस टीम में समाओ जो, बॉबी रूड, ऑस्टिन एरीज सरिके सुपरस्टार भी शामिल हो सकते हैं।
अब WWE में न्यू एरा की शुरुआत हो गई है, तो उसमें कुछ नया होना चाहिए, इसलिए ओवंस का चैम्पियन बना रहना जरूरी है। अगर ट्रिपल एच की लीडरशिप एमिन NXT स्टार्स रॉ में आते है, तो उन्हें फैंस का भी समर्थन मिलेगा।
लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता