Ad
फैटल 4 वे मैच की शुरुआत के दौरान यह बात सबको पता था कि ओवंस भी चैम्पियन बन सकते है, लेकिन इस बात पर सबको विश्वास नहीं था। अंत में सबको रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बचे रहने की उम्मीद थी, लेकिन हुआ उसके उलट। ओवंस पहले मिडकार्ड चैम्पियन रहे है, हालांकि उन्हें अभी कंपनी में आए, ज्यादा समय नहीं हुआ है। उनको चैम्पियन बनाए रखने से यह बात साबित हो जाएगी कि कंपनी और मैकमैहन फैमिली को उनके ऊपर विश्वास है। ओवंस खुद को किसी भी किरदार में ढाल सकते है,फिर चाहे वो हील हो या फिर किसी समय में बेबीफेस बनना हो। जब तक फैंस उन्हें पसंद कर रहे है, तब तक उन्हें मेन इवेंट में ही रहना चाहिए।
Edited by Staff Editor