Ad
यह बात सबको पता है रोमन रेंस इस समय मिडकार्ड में रुसेव के साथ दुश्मनी में नज़र आ रहे है, लेकिन WWE कभी न कभी रेंस को वापस टाइटल सीन में जरूर लाएगी। इसकी शुरुआत उनके यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन बनने से होगी और फिर वो चैम्पियन भी बनेंगे। अगर सर्वाइवर सीरीज में WWE शील्ड को जोड़ने का मन बना रही है, तो रेंस और रॉलिंस की दुश्मनी का सवाल ही नहीं उठता। अगर रेंस और रॉलिंस एक साथ टीम के तौर पर काम करेंगे, तो रेंस को चैम्पियन बनाने का सवाल ही नहीं उठता।
Edited by Staff Editor