Ad
कहीं ट्रिपल एच NXT के टेकओवर की तैयारी तो नहीं कर रहे, जिसकी अगुवाई केविन ओवंस करेंगे? क्या पता नेक्सस जैसा कुछ ? उस टीम में समाओ जो, बॉबी रूड, ऑस्टिन एरीज सरिके सुपरस्टार भी शामिल हो सकते हैं। अब WWE में न्यू एरा की शुरुआत हो गई है, तो उसमें कुछ नया होना चाहिए, इसलिए ओवंस का चैम्पियन बना रहना जरूरी है। अगर ट्रिपल एच की लीडरशिप एमिन NXT स्टार्स रॉ में आते है, तो उन्हें फैंस का भी समर्थन मिलेगा। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor