टाइटल जीत पर ट्रिपल एच भारी
29 अगस्त रॉ के एपिसोड़ पर केविन ओवंस ने अपना पहला यूनिवर्सल टाइटल जीता। केविन ओवंस के लिए यह बड़ा पल था, लेकिन उनकी यह जीत ट्रिपल एच के रिंग में आने के कारण छुप गई। केविन को यूनिवर्सल टाइटल जीतनें में ट्रिपल एच का बड़ा हाथ था। ट्रिपल एच ने रिंग में आकर रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पर हमला करके ओवंस को जीत दिला दी। अगर ओवंस, ट्रिपल एच की मदद के बिना टाइटल जीतते तो शायद इसकी बात कुछ और होती।
Edited by Staff Editor