बुरी तरह से टाइटल का गंवाना
एक लबें समय तक चैंपियन रहने के बाद किसी रैसलर का बुरी तरह से टाइटल गंवाना शायद किसा फैंस को समझ नही आएगा। फास्टलेन 2017 पर जब गोल्डबर्ग के साथ ओवंस का मुकाबला तय हुआ था तो शायद सबको उम्मीद थी कि गोल्डबर्ग इस मैच में फैवरेट है और वह इस मैच को जीत सकते है। लेकिन जब फास्टलेन 2017 पर दोनों के बीच यह मुकाबला हुआ तो किसी को यकीन नही हुआ कि मात्र 22 सेकेंड में ओवंस की इस तरह से हार हो जाएगी। वाकई ओवंस के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल जरुर होगा।
Edited by Staff Editor