#2 उन्हें एक बेहतरीन अंडरडॉग बनाने के लिए
रैसलमेनिया में हमें दो अंडरडॉग देखने को मिलेंगे और ये अंडरडॉग कोफ़ी किंग्सटन और बैकी लिंच होंगे।
बैकी लिंच को रैसलमेनिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी मैकमैहन फैमिली के खिलाफ जाना पड़ा, शार्लेट फ्लेयर से काफी बार हेड टू हेड होना पड़ा और घुटने की चोट का भी सामना करा पड़ा। कोफ़ी को भी गौंटलेट मैच में फिर से अन्य 5 विरोधियों का सामना करना पड़ेगा।
इस बात से ऐसा लगता है कि कंपनी कोफ़ी को एक अंडरडॉग के रूप में पेश करना चाहती है और ये वाकई में एक अच्छी बात है क्योंकि कंपनी ऐसा महसूस करती है कि कोफ़ी इसके हकदार हैं।
विंस मैकमैहन का कोफ़ी किंग्स्टन को बार-बार नीचा दिखाना एक तरह से कोफ़ी के लिए ही फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इससे पूरे क्राउड का सपोर्ट कोफी किंग्सटन की तरफ हो जाएगा और इस तरह कोफी का रास्ता साफ हो जाएगा।