5 कारण जिसकी वजह से कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर के लिए सही इंसान है

कर्ट एंगल ने ना सिर्फ WWE में वापसी की, बल्कि उन्हें ह़ॉल अॉफ फेम में भी शामिल किया गया और उसी की वजह से उन्हें रॉ का जनरल मैनेजर भी बनाया गया। फैंस भी इस फैसले से काफी खुश नज़र आ रहे हैं। 11 साल तक कंपनी से दूर रहने के बाद भी अभी भी WWE यूनिवर्स की पसंद हुए है। उनका किरदार इस तरह का है कि वो अपने आप को किसी भी हालात में ढाल लेते हैं और उन्हें हर किरदार सूट भी करता है। ओलंपिक गोल्ड मेडालिस्ट अभी भी WWE के लिए एक मैच और लड़ना चाहते हैं, लेकिन अभी के लिए वो रॉ के हैड है। आइए नज़र डालते हैं उन 5 कारण जिसकी वजह से कर्ट एंगल रॉ के जनरल मैनेजर के लिए बिल्कुल सही इंसान है।

Ad

1- फैंस उन्हें पसंद करते हैं

एक आम फैन सोच सकते हैं कि जब एंगल के एंट्रेंस के समय 'suck' चैन्ट करते हैं तो यह बेइज्जती की तरह है, हालांकि सच इससे बहुत दूर है। वो चैन्ट उनके म्यूजिक से रिलेटिड़ है। जब भी उनका म्यूजिक बजता है, तो फैंस अपने कदमे पर आ जाते हैं और उनके लिए चीयर करने लगते हैं। इतने सालों में उनकी लोकप्रियता बिल्कुल भी कम नहीं हुई है। वो किसी भी पॉजिशन से सुपलेक्स दे सकते थे, इसके अलावा उन्हें गाना गाने का भी काफी शौक है। एंगल जो भी करते हैं, उससे फैंस के चहेरे पर हंसी आ जाती है।

2- उन्हें आसानी से धमकाया नहीं जा सकता

पहले के अथॉरिटी फिगर्स की सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि उन्हें आसानी से सुपरस्टार्स धमका देते थे, लेकिन कर्ट एंगल के साथ वो प्रॉबलम नहीं थी।ऐसा सबसे इस हफ्ते रॉ में देखा जब वो मोंस्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ रिंग में थे और जिस तरह से वो पेश आ रहे थे उससे साफ लग गया था कि वो किसी से भी नहीं डरते।रोस्टर में ज़्यादातर हील है और वो हर तरह का रास्ता अपनाते थे जिससे उन्हें महत्व दिया जा सके। इसी वजह से एंगल जैसे जीएम के आने के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा।

3- वो फनी है

कई सारे रैसलर्स खुद को इस तरह पेश करते हैं, जैसे वो काफी गंभीर है, लेकिन एंगल अपने किरदार में कॉमेडी का मिक्स्चर भी लेकर आते रहे हैं। वो कभी-2 खुद का मज़ाक बनाने से भी पीछे नहीं हटे।फैंस जब तक उनके मज़ाक को पसंद कर रहे हैं, एंगल यह करते रहेंगे। एंगल ना जाने कितने भी पागल लगे, एंगल जब भी रिंग में आते हैं, उन्हें कोई छू भी नहीं सकता। वो एक बेहतरीन टेक्निकल रैसलर्स में से एक थे और बाकी सुपरस्टार्स के साथ उनके तालमेल की तुलना भी नहीं की जा सकती।

4- मेनस्ट्रीम मीडिया में एटेंशन में लेकर आए

एंगल को जब WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का ऐलान हुआ था, तो मीडिया ने इसे कवर किया था। WWE को पसंद है, जब कोई इतनी एटेंशन लेकर आता है। विंस मैकमेहन हमेशा से WWE को पॉप कल्चर का बड़ा हिस्सा बनता देखना चाहते हैं, तो कंपनी को जब ईएसपीएन, NBC, फॉक्स और सीएनएन जैसे आउटलेट से एटेंशन मिल रही है, तो वो उसका फायदा उठा रहे हैं। हम सब यह भूल जाते हैं एंगल 1996 में टूटी हुई गर्दन के साथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। गोल्ड जीतना एक बड़ी बात होती है और इतनी बड़ी चोट के बाद इस मुकाम को हासिल करना बहुत बड़ी बात मानी जाती है।

5- वो रिंग में लड़ना चाहते हैं

एंगल ने हर एक इंटरव्यू में यह बात कही है कि वो WWE रिंग में एक बार जरूर लड़ना चाहते हैं। टीवी में हर हफ्ते आने से वो मौजूदा रोस्टर के साथ रिश्ता बना सकते हैं। एक बार अब एक अच्छी स्टोरीलाइन सामने आ जाए, तो वो रिंग में वापसी की तैयारी कर सकते हैं। वो अंत में ट्रिपल एच के साथ फिउड में आ सकते हैं, लेकिन उनके लिए बेहतर विकल्प होगा कि वो नए जनरेशन के रैसलर्स के साथ फिउड में आए। इस लिस्ट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस सबसे बड़े नाम है, या फिर WWE उन्हें एजे स्टाइल्स या फिर समोआ जो के साथ भी बुक कर सकती है, जिनके साथ वो TNA में काम कर रहे थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications