4- मेनस्ट्रीम मीडिया में एटेंशन में लेकर आए
Ad
एंगल को जब WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का ऐलान हुआ था, तो मीडिया ने इसे कवर किया था। WWE को पसंद है, जब कोई इतनी एटेंशन लेकर आता है। विंस मैकमेहन हमेशा से WWE को पॉप कल्चर का बड़ा हिस्सा बनता देखना चाहते हैं, तो कंपनी को जब ईएसपीएन, NBC, फॉक्स और सीएनएन जैसे आउटलेट से एटेंशन मिल रही है, तो वो उसका फायदा उठा रहे हैं। हम सब यह भूल जाते हैं एंगल 1996 में टूटी हुई गर्दन के साथ ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। गोल्ड जीतना एक बड़ी बात होती है और इतनी बड़ी चोट के बाद इस मुकाम को हासिल करना बहुत बड़ी बात मानी जाती है।
Edited by Staff Editor