2) WWE फैंस को पसंद नहीं आ रहा है फ्यूड
रैसलमेनिया 35 के बाद की परिस्थितियों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं है कि फैंस में अब विमेंस टाइटल्स को लेकर ऊब पैदा होने लगी है। अभी बैकी लिंच को चैंपियन बने एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे बैकी लिंच कई महीनों से चैंपियनशिप की राजगद्दी पर विराजमान हैं।
लेसी इवांस को WWE की अगली बड़ी सुपरस्टार बनाने की ओर कदम उठाए जा रहे हैं। मनी इन द बैंक में लेसी इवांस को रॉ विमेंस चैंपियन बनने का मौका मिला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो इस मौके का कितना फायदा उठा पाती हैं।
मनी इन द बैंक में ही बैकी लिंच को शार्लेट के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। हम इन दोनों को पहले भी सेंकड़ों पर रिंग में एक दूसरे के खिलाफ लड़ते देख चुके हैं, इसलिए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप में कोई नई बात नहीं है।