5 कारण जो Raw को SmackDown से ज्यादा बेहतर बनाते हैं

238c1-1506153974-800

WWE ने 2016 मे अपने रोस्टर को फिर से अगल कर लिया था और एक ड्रॉफ्ट के सहारे आगे प्रोसीड किया जिसमें एक बार फिर से रोस्टर और रॉ के साथ ही SD को दो अलग-अलग शो मे तब्दील कर दिया। स्मैकडाउन को फिर रिब्रांड किया गया और उसको स्मैकडाउन लाइव नाम से मंगलवार को शिफ्ट कर दिया गया। जुलाई 2016 मे ड्रॉफ्ट होने के बाद से स्मैकडाउन लाइव सबसे बेहतरीन शो साबित हुआ है। चैंपियनशिप की दुश्मनियां शानदार थी और ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन के साथ सक्सेसफुल स्टोरीलाइन शेयर की जिसे देखना शानदार था।


#5: टैलेंट्स का अच्छा इस्तेमाल

बो डालास, कर्टिस एक्सेल, कर्ट हॉकिन्स और टाइटस ओ नील जैसे सुपरस्टार टेलीविजन पर रेगुलर फीचर हो रहे हैं और उन्हें खुद को स्टैबलिश करने का भरपूर समय भी मिल रहा है। वर्तमान समय में उन्हें उतनी बुकिंग नहीं मिल पा रही है लेकिन टेलीविजन पर रेगुलर नए चेहरों को देखना अच्छा था। दूसरी तरफ स्मैकडाउन लाइव टाय डिलिंगर और सैमी जैन जैसे सुपरस्टार्स को स्क्रीन टाइम देने मे फेल रहा है जो कि फैंस के बीच काफी फेमस है लेकिन उन्हें वीकली टेलीविजन पर फीचर होने मे कठिनाई हो रही है।

#4: क्रेजी टैग टीम डिवीजन

a326b-1506155680-800

जबसे हार्डी बॉयज ने रैसलमेनिया में वापसी की है रॉ टैग टीम को काफी सफलता मिली है। सिजेरो और शेमस नें कई शानदार मैच खेले हैं और इनके बीच मजबूत केमेस्ट्री है जिसकी वजह से यह जोड़ी अब तक 3 चैंपियनशिप जीत चुकी है। सैथ रॉलिन्स और डीन एंब्रोज की जोड़ी के रियूनियन स्टोरी को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया जिससे कि ये जोड़ी WWE की सबसे ज्यादा प्यारी जोड़ी बन गई है। पूरी तरह से रॉ का टैग टीम डिवीजन स्मैकडाउन लाइव से बेहतर शेप मे है। SDL डिवीजन मे क्वॉलिटी टीम की बहुत कमी है।

#3: अपर और मिड कार्ड मे क्वॉलिटी का फिउड

84a7e-1506158006-800

रॉ के पास ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, जॉन सीना और सैथ रॉलिन्स के रूप मे कई सारे मेन इवेंट टैलेंट हैं। किसी भी शो के लिए यह बड़ी समस्या हो सकती है और जिस तरह से कोई कंपनी या शो ऐसी चीजों को हैंडल करती है उसी पर उसका सक्सेस टिका होता है। रेंस बनाम सीना रैसलमेनिया की शानदार जंग है और ये एक दिन हेडलाइन जरूर बनेगी लेकिन उनकी मौजूदा जंग ने उनके प्रोमो की वजह से सभी लोगों के लिए हॉट डिस्कशन पैदा कर दिया। रुसेव, डॉल्फ जिगलर, ल्यूक हार्पर और सैमी जेन जैसे कुछ बड़े नाम स्मैकडाउन में हैं जो कि मेन इवेंट मैटेरियल हैं लेकिन मिड कार्ड मे अपना इंपैक्ट जमाने में संघर्ष कर रहे हैं। इन सुपरस्टार्स को अगर बढ़िया तरीके से यूज किया जाता तो यह SDL के लिए काफी फायदेमंद होता।

#2: यूनिवर्सल चैंपियनशिप 39c2d-1506158416-800

WWE पर अपने लिमिटेड अपिएरेंस की वजह से ब्रॉक लैसनर की काफी लोग आलोचना करते हैं। हाल ही के कुछ समय में वो काफी लोगों को पसंद नहीं आए हैं लेकिन बीस्ट का रहना अभी भी WWE के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज है। सीना और रेंस की तरह ही ब्रॉक के पास भी प्रोफेशनल रैसलिंग में अच्छा नाम है और अपनी फिजिक से वो किसी को भी डरा सकता हैं। ब्रॉक जिस भी संघर्ष में रहे हैं उसमें वो हमेशा ही मजबूत रहे हैं। समरस्लैम के यूनिवर्सल चैंपियनशिप में उनका खेल काबिले तारीफ था। दूसरी तरफ SDL के पास जिंदर महल उनके टॉप चैंपियन के रूप में हैं जो कि इस समय नाकामुरा को जापानी होने के लिए चिढ़ा रहे हैं।

#1: ब्रॉन स्ट्रोमैन

ac35e-1506348469-800

WWE कई सालों से घर मे बड़े हुए सुपरस्टार को पाने में असफल रही है जिसके पीछे कई कारण हैं। अपने टैलेंट्स पर उनका भरोसा ना करना और अधूरे रैसलरों को स्पॉटलाइट देकर ऐसी स्थिति मे डाल देना जिसे वो हैंडल ना कर सकें ये दो मुख्य कारण हैं। द वायट फैमिली से अलग होने के बाद से स्ट्रोमैन ने मंडे नाइट रॉ को पूरी तरह से अपना बना लिया है। पिछले साल उनका सैमी जेन के साथ बढ़िया फिउड रहा था लेकिन जनवरी से ही उन्होनें रोमन रेंस के साथ नया फिउड बनाया है जो कि इस साल का सबसे मजेदार फिउड है। कई सारे लोगों ने स्ट्रोमैन के रैसलिंग स्किल्स पर सवाल उठाए हैं। हालांकि स्ट्रोमैन ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है और खुद को WWE का सुपरस्टार बना लिया है।