WWE ने 2016 मे अपने रोस्टर को फिर से अगल कर लिया था और एक ड्रॉफ्ट के सहारे आगे प्रोसीड किया जिसमें एक बार फिर से रोस्टर और रॉ के साथ ही SD को दो अलग-अलग शो मे तब्दील कर दिया। स्मैकडाउन को फिर रिब्रांड किया गया और उसको स्मैकडाउन लाइव नाम से मंगलवार को शिफ्ट कर दिया गया। जुलाई 2016 मे ड्रॉफ्ट होने के बाद से स्मैकडाउन लाइव सबसे बेहतरीन शो साबित हुआ है। चैंपियनशिप की दुश्मनियां शानदार थी और ब्रे वायट ने रैंडी ऑर्टन के साथ सक्सेसफुल स्टोरीलाइन शेयर की जिसे देखना शानदार था।
#5: टैलेंट्स का अच्छा इस्तेमाल
1 / 5
NEXT