#4: क्रेजी टैग टीम डिवीजन
जबसे हार्डी बॉयज ने रैसलमेनिया में वापसी की है रॉ टैग टीम को काफी सफलता मिली है। सिजेरो और शेमस नें कई शानदार मैच खेले हैं और इनके बीच मजबूत केमेस्ट्री है जिसकी वजह से यह जोड़ी अब तक 3 चैंपियनशिप जीत चुकी है। सैथ रॉलिन्स और डीन एंब्रोज की जोड़ी के रियूनियन स्टोरी को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया जिससे कि ये जोड़ी WWE की सबसे ज्यादा प्यारी जोड़ी बन गई है। पूरी तरह से रॉ का टैग टीम डिवीजन स्मैकडाउन लाइव से बेहतर शेप मे है। SDL डिवीजन मे क्वॉलिटी टीम की बहुत कमी है।
Edited by Staff Editor