#3: अपर और मिड कार्ड मे क्वॉलिटी का फिउड
रॉ के पास ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, जॉन सीना और सैथ रॉलिन्स के रूप मे कई सारे मेन इवेंट टैलेंट हैं। किसी भी शो के लिए यह बड़ी समस्या हो सकती है और जिस तरह से कोई कंपनी या शो ऐसी चीजों को हैंडल करती है उसी पर उसका सक्सेस टिका होता है। रेंस बनाम सीना रैसलमेनिया की शानदार जंग है और ये एक दिन हेडलाइन जरूर बनेगी लेकिन उनकी मौजूदा जंग ने उनके प्रोमो की वजह से सभी लोगों के लिए हॉट डिस्कशन पैदा कर दिया। रुसेव, डॉल्फ जिगलर, ल्यूक हार्पर और सैमी जेन जैसे कुछ बड़े नाम स्मैकडाउन में हैं जो कि मेन इवेंट मैटेरियल हैं लेकिन मिड कार्ड मे अपना इंपैक्ट जमाने में संघर्ष कर रहे हैं। इन सुपरस्टार्स को अगर बढ़िया तरीके से यूज किया जाता तो यह SDL के लिए काफी फायदेमंद होता।
Edited by Staff Editor