#2: यूनिवर्सल चैंपियनशिप
WWE पर अपने लिमिटेड अपिएरेंस की वजह से ब्रॉक लैसनर की काफी लोग आलोचना करते हैं। हाल ही के कुछ समय में वो काफी लोगों को पसंद नहीं आए हैं लेकिन बीस्ट का रहना अभी भी WWE के लिए सबसे बड़ा एडवांटेज है। सीना और रेंस की तरह ही ब्रॉक के पास भी प्रोफेशनल रैसलिंग में अच्छा नाम है और अपनी फिजिक से वो किसी को भी डरा सकता हैं। ब्रॉक जिस भी संघर्ष में रहे हैं उसमें वो हमेशा ही मजबूत रहे हैं। समरस्लैम के यूनिवर्सल चैंपियनशिप में उनका खेल काबिले तारीफ था। दूसरी तरफ SDL के पास जिंदर महल उनके टॉप चैंपियन के रूप में हैं जो कि इस समय नाकामुरा को जापानी होने के लिए चिढ़ा रहे हैं।
Edited by Staff Editor