#1: ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE कई सालों से घर मे बड़े हुए सुपरस्टार को पाने में असफल रही है जिसके पीछे कई कारण हैं। अपने टैलेंट्स पर उनका भरोसा ना करना और अधूरे रैसलरों को स्पॉटलाइट देकर ऐसी स्थिति मे डाल देना जिसे वो हैंडल ना कर सकें ये दो मुख्य कारण हैं। द वायट फैमिली से अलग होने के बाद से स्ट्रोमैन ने मंडे नाइट रॉ को पूरी तरह से अपना बना लिया है। पिछले साल उनका सैमी जेन के साथ बढ़िया फिउड रहा था लेकिन जनवरी से ही उन्होनें रोमन रेंस के साथ नया फिउड बनाया है जो कि इस साल का सबसे मजेदार फिउड है। कई सारे लोगों ने स्ट्रोमैन के रैसलिंग स्किल्स पर सवाल उठाए हैं। हालांकि स्ट्रोमैन ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है और खुद को WWE का सुपरस्टार बना लिया है।
Edited by Staff Editor