#4 सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाएं इन्हें ही मिली
चाहे टाइटल हो या न हो, निकी बेला को आयी हुई भीड़ में से हज़ारों लोगों का समर्थन लगातार मिलता रहा है। रैसलिंग के बिज़नस में टॉप का खिलाडी बनने के लिए आपको फैंस के साथ कनेक्ट होना आना चाहिए।
WWE में बहुत से ऐसे सुपरस्टार आये जिन्होंने अपनी बेहतरीन रैसलिंग क्षमता भी दिखाई लेकिन WWE यूनिवर्स में मौजूद लोगों के साथ किसी भी प्रकार का सम्बन्ध और जुड़ाव नहीं बना पाए। एरीना में फैंस का रैसलर के लिए मचाया जा रहा शोर बताता है कि कौन सा सुपरस्टार आगे जाने वाला है और कौन सा नीचे गिरने वाला है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि कोई स्टार कितना बड़ा है तो भीड़ की आवाज तब सुनिये जब उनका रिंग में आने का म्यूजिक बजता है। यह आपको बताएगा की पब्लिक किसको कितना पसंद करती है। पॉजिटिव हो या नहीं लेकिन शोर ही स्टार पावर का पैमाना है।
Edited by Staff Editor