#3 इतिहास की सबसे लंबे समय तक रहने वाली दीवा चैंपियन
50 सालों बाद जब इतिहास में इस जेनरेशन का जिक्र होगा तो निकी बेला का नाम मोटे और साफ़ अक्षरों में सबसे ऊपर लिखा मिलेगा। उन्होंने अपने शानदार करियर में जो करके दिखा दिया है वो किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
301 दिन तक टाइटल को अपने पास रखना ऐसा है जिसके कोई आस पास भी नहीं है और ऐसा लगता है की इस रिकॉर्ड के साथ निकी बेला अब हमेशा ही इतिहास की सबसे लंबे समय तक रहने वाली दीवा चैंपियन कहलाएंगी। यह बात अकेले ही उन्हें ऐसा करने वालों में सबसे महान बना देती है।
पिछले कुछ महीनों में गर्दन की समस्या से जूझते हुए भी निकी के इस टाइटल को बनाये रखने ने इसे और भी अदभुत बना दिया।
अब दोबारा शायद कभी कोई फीमेल रैसलर इतने दमदार तरीके से इस टाइटल को अपने पास नहीं रख पायेगी, जिस तरह से निकी ने इसे रखा।
Edited by Staff Editor