#2 हर किसी पर भारी
अपनी आंखे मत घुमाइए, वास्तव में निकी इस समय की हर एक फीमेल रैसलर पर भरी पड़ी हैं। उन्होंने शार्लेट को कई मौकों पर हराया, ए जे ली को कई बार हराया, पेज और यहां तक कि एकदम नई आयी कार्मेला के साथ भी उन्होंने मुकाबला किया। इसके बावजूद कि विरोधी कितना कद या स्टार पावर के मामले में कितने छोटे स्तर का है, निकी WWE की भलाई के लिए हर मौके पर नज़र आयीं। अपने स्टारडम और को किनारे रखकर निकी बेला ने हर फीमेल रैसलर को चमकने का मौका दिया।
कई लोगों ने कंपनी में उन्हें मिल रहे स्टेटस के लिए जॉन सीना के साथ उनके संबंध को मुद्दा बनाया, लेकिन यह बिल्कुल साफ़ है कि यह 33 साल की शानदार रैसलर अपनी मेहनत, निस्वार्थ स्वाभाव और योग्यता के बल पर ही सफलता के शिखर पर पहुंची है।
पूर्व में कई टॉप वीमेन इतने निस्वार्थ भाव से काम नहीं किया है जितना की निकी ने। निकी के इसके विपरीत सोच रखते हुए अपनी स्टारपॉवर का प्रयोग दूसरों को भी ऊपर उठाने में किया।
Edited by Staff Editor