No Mercy पीपीवी के बाद रोमन रेंस के करियर में आएगा बड़ा बदलाव

a2d7a-1504620375-800

करीब ढाई साल से कंपनी रोमन रेंस को शो की कमान देने से पीछे हटते रही है। WWE ने पुरे PG एरा में जॉन सीना का साथ दिया। चाहे दर्शकों ने उनका कितना ही विरोध क्यों नहीं किया, कंपनी ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा। ऐसे में उन्हें रोमन रेंस के सामने क्यों खड़ा किया गया, ताकि उन्हें "बू" करने वाले उनका समर्थन करें। जब तब कंपनी के टॉप गाए शो की रेटिंग बढ़ाते रहे, मर्चनडाइज़ की बिक्री करवाते रहे और शो के एम्बेसडर बने रहे WWE ने दर्शकों के भारी विरोध के बवजूद भी उनका साथ दिया। तो अचानक से इसमें इतना बदलाव कैसे आ गया? अगर आपको याद हो पहले ये फैसला किया गया था की रोमन रेंस रैसलमेनिया 31 पर ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन जाएंगे और शो की कमान उनके हाथों में होगी। हलांकि आखरी समय इस योजन में थोड़ा बदलाव हुआ और सैथ रॉलिन्स ने MITB कॅश किया। लेकिन अब हम रैसलमेनिया 34 की और बढ़ रहे हैं और बिग डॉग को लेकर कंपनी की काफी योजनाएं अधूरी दिखाई दे रही हैं। लेकिन शायद से अब इंतज़ार खत्म हो चूका है, विंस मैकमैहन चाहते हैं की रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस के हाथों हारें। लेकिन अब ऐसा लग रहा है की कहीं न कहीं कंपनी रेंस पर भरोसा दिखा रही है और शो की कमान उनके हाथों सकती है। तीन साल पहले भले ही थोड़ी जल्दबाज़ी हो गयी हो, लेकिन अब लगता है सही समय आ गया है। इसी वजह से नो मर्सी पे पर व्यू में रोमन रेंस की भिड़ंत जॉन सीना के खिलाफ बुक की गयी है। इससे रोमन रेंस को काफी फायदा होगा। यहां से उनका करियर नया मोड़ भी ले सकता है। ये रहे ऐसा होने के पीछे की 5 वजह:

रोमन रेंस का हील टर्न

WWE ने रोमन रेंस को बेबीफेस दिखाने की भरपूर कोशिश की। उन्हें डी रॉक का समर्थन मिला, तो आगे जाकर उन्होंने ट्रिपल एच और विन्स मैकमैहन से भी लड़ाई की। लेकिन कहीं न कहीं उनकी मैच बुकिंग उनके खिलाफ होते गयी। फिर ये काम करने के लिए उन्हें रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के सामने खड़ा किया गया। सच कहें तो अब रेंस को लेकर कम्पनी के पास ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं। हालाँकि रेंस को दर्शकों का समर्थन मिला हुआ है लेकिन अभी भी ऐसे कई हैं जो उन्हें और उनके काम को पसंद नहीं करते। शायद रोमन रेंस के हील टर्न के अल्वा कंपनी पास कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा। वैसे हम यहां पर उनके पुरे हील टर्न की बात नहीं कर रहे। जिस तरह से जॉन सीना अपनी बातों से उनकी धज्जियाँ उड़ा देते हैं, उसपर रेंस हील टर्न कर सकते हैं। पिछले कुछ हफ्तों में हमने रोमन रेंस का बिग डॉग वाला रूप नहीं देखा। वो थोड़े सहमे से और कमज़ोर दिखें हैं। जॉन सीना के खिलाफ उनके फ्यूड के बाद अगर उनके हील टर्न होता है तो हमे रोमन रेंस का एक नया रूप देखने मिलेगा।

रैसलमेनिया जैसा महसूस करना

c5b8d-1504620199-800

जितना बड़ा स्टार उतना ही बड़ा उसका लम्हा। WWE की किताबों में इन खास लमहों को जगह मिली है, ना की फेयरप्ले को। उदाहरण के तौर पर आप में से कितनों को मोजो रौली का रैसलमेनिया पर आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जीतने के अलावा कोई और लम्हा याद है? बड़े रैसलर्स का बड़े मंच पर बड़ा लम्हा बनाकर ही कम्पनी काम करती है। रैसलमेनिया के खास लम्हों की बात करें तो इसमें हमे अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स के मैच से लेकर, हल्क हॉगन के रूफटॉप मैच और फिर लैसनर के हाथों टेकर की स्ट्रीक टूटने तक के कुछ उदाहरण है। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच भी ऐसा ही एक बड़ा मैच हो रहा है, बस ये रैसलमेनिया की जगह नो मर्सी पर होने वाला है।

विश्वसनीयता

bd7cd-1504620045-800

रोमन रेंस कंपनी के टॉप गाए हैं और उन्होंने लगातार कंपनी के लिए उस स्तर का काम भी किया है। हालंकि कहीं न कहीं कुछ कमी ज़रूर है जिससे दर्शक उन्हें पूरी तरह अपना नहीं सकें। WWE रेंस को कम्पनी का टॉप गाए बनाए रखने की भरपूर कोशिश कऱ रही है लेकिन इसमें सफल नहीं हो पा रही। इसलिए यहां पर जॉन सीना जैसा विरोधी काम कर सकता है। जॉन सीना का रिंग वर्क मौजुदास स्टार्स की तुलना में सबसे अच्छा है। हालंकि रेंस कुछ समय से स्ट्रोमन के साथ फ्यूड कर रहे थे लेकिन अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे रैसलर्स से लड़ने का उन्हें काफी फायदा होगा। बड़े पे पर व्यू के मंच पर सीना को हराकर रेंस दर्शकों का विश्वास जीतने में कामयाब होंगे। इससे WWE को उनका नया बड़ा मार्केटिंग स्टार तो ज़रूर मिल जाएगा।

ये रेंस से कुछ ज्यादा करवा सकता है

8e056-1504620292-800

हमने कई बार इसे होते हुए देखा है, बड़े स्टार के बीच से बड़ा स्टार निकलता है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक, हल्क हॉगन और माचो मैन रैंडी सैवेज और यहाँ तक की शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट ने एक दूसरे की अच्छी और बुरी बातें सभी के सामने रखी। जब कंपनी के दो टॉप स्टार्स आपस में भिड़ते हैं तो आतिशबाज़ी होनी तय है। दोनों एक दूसरे को उसकी सीमाओं तक ले जाते हैं जिसके बारे में उन्हें खुद मालूम नहीं होता। ऐसा ही कुछ जॉन सीना, रोमन रेंस के साथ कर सकते हैं। दोनों ने अबतक जैसे प्रोमो दिए हैं उसे देखकर लगता है स्टोरीलीने सही दिशा में जा रही है।

ये बेहतरीन मैच होगा

5687d-1504620574-800

अंत में हम सबसे मुख्य विषय पर आते हैं। जब नो मर्सी पर जॉन सीना, रोमन रेंस से भिड़ेंगे तब ये कोई आम मैच नहीं होगा, बल्कि ये जनरेशन का सबसे बड़ा मैच साबित होगा। यहां पर जॉन सीना "टॉर्च" रोमन रेंस को सौंपेंगे। इसलिए ये मैच काफी बड़ा और बेहतरीन होगा। जॉन सीना पर आरोप लग रहे थे कि वो रैसलिंग करने योग्य नहीं रहे, जिसे उन्होंने US चैंपियनशिप ओपन चैलेंज मैच में गलत साबित किया। वहीं रोमन रेंस का बेहतरीन रिंग वर्क हम सब जानते हैं। इन सभी तथ्यों के अलावा हमे एक बात तो पक्की है कि दोनों रैसलर्स मिलकर शानदार मैच देंगे। ये रोमन रेंस के करियर का सबसे अच्छा मैच साबित होगा। साथ ही साथ ये उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि भी होगी। लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी