ये रेंस से कुछ ज्यादा करवा सकता है
Ad
हमने कई बार इसे होते हुए देखा है, बड़े स्टार के बीच से बड़ा स्टार निकलता है। स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक, हल्क हॉगन और माचो मैन रैंडी सैवेज और यहाँ तक की शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट ने एक दूसरे की अच्छी और बुरी बातें सभी के सामने रखी। जब कंपनी के दो टॉप स्टार्स आपस में भिड़ते हैं तो आतिशबाज़ी होनी तय है। दोनों एक दूसरे को उसकी सीमाओं तक ले जाते हैं जिसके बारे में उन्हें खुद मालूम नहीं होता। ऐसा ही कुछ जॉन सीना, रोमन रेंस के साथ कर सकते हैं। दोनों ने अबतक जैसे प्रोमो दिए हैं उसे देखकर लगता है स्टोरीलीने सही दिशा में जा रही है।
Edited by Staff Editor