ये बेहतरीन मैच होगा
Ad
अंत में हम सबसे मुख्य विषय पर आते हैं। जब नो मर्सी पर जॉन सीना, रोमन रेंस से भिड़ेंगे तब ये कोई आम मैच नहीं होगा, बल्कि ये जनरेशन का सबसे बड़ा मैच साबित होगा। यहां पर जॉन सीना "टॉर्च" रोमन रेंस को सौंपेंगे। इसलिए ये मैच काफी बड़ा और बेहतरीन होगा। जॉन सीना पर आरोप लग रहे थे कि वो रैसलिंग करने योग्य नहीं रहे, जिसे उन्होंने US चैंपियनशिप ओपन चैलेंज मैच में गलत साबित किया। वहीं रोमन रेंस का बेहतरीन रिंग वर्क हम सब जानते हैं। इन सभी तथ्यों के अलावा हमे एक बात तो पक्की है कि दोनों रैसलर्स मिलकर शानदार मैच देंगे। ये रोमन रेंस के करियर का सबसे अच्छा मैच साबित होगा। साथ ही साथ ये उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि भी होगी। लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor