हम सभी रोमन रेंस के बड़े फैंस हैं। रोमन रेंस के पास व्यक्तिगत टैलेंट की कोई कमी नहीं है। कुछ फैंस की आलोचनाओं के बाद भी वह हर वक्त आगे बढ़ते रहे हैं और खुद को WWE के मेन इवेंट रैसलर के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में खुद को काफी इम्प्रूव किया है। उनके जैसा रिएक्शन जॉन सीना के अलावा और कोई रैसलर नहीं ला सकता। हालांकि अगर रेंस हील टर्न ले लेते हैं और अपना डार्क साइड दिखाते हैं तो उनके पास एक ऐसा कैरेक्टर हो जाएगा जो रैसलिंग इंडस्ट्री को हमेशा याद रहेगा। आइए नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर जो बतातें हैं कि रोमन रेंस के हील टर्न का यह सही वक्त है...
रॉ में है एक हील की कमी
यह साफ़ है की बिग कैस के साथ WWE बड़े प्लान्स बना रही है लेकिन उन्हें अब लेग इंजरी हो गई जिससे वह करीब 9 महीने बाहर रहेंगे। उनके जाने से रॉ में एक हील की कमी हो गई है और बिग डॉग इस कमी को पूरा कर सकते हैं। इससे रोमन रेंस का हील टर्न भी हो जाएगा और कैस जब लौटेंगे तो वह बेबीफेस के रूप में वापस आकर रेंस की जगह ले सकते हैं। और फिर आने वाले वक्त में रेंस और कैस का बड़ा मुकाबला हो सकता है।
रैसलमेनिया मेन इवेंट में मसाला डालने के लिए
सभी फैंस को नो मर्सी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच की फाइट देखने में इंट्रेस्ट है। लेकिन रैसलमेनिया मेन इवेंट को लेकर फैंस का इंट्रेस्ट कम है क्योंकि हमने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस को पहले भी एक-दूसरे से भिड़ते देखा है। लेकिन अगर रेंस हील टर्न लेकर अपना कैरेक्टर बदल लेते हैं तो वह इस बड़े मैच को और भी इंट्रेस्टिंग बना सकते हैं और अपनी अंडरहैंड टैक्टिस का इस्तेमाल कर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।
रेंस के लिए कोई भी एक्टिव प्रोग्राम नहीं बचा है
रॉ के लेटेस्ट एपिसोड के बाद सबसे बड़ा सवाल था कि रेंस का अब क्या होगा। मिज़ और इलियास को छोड़कर रेंस ने अब तकरीबन सभी हील रैसलर्स के साथ फिउड कर चुके हैं। वह काफी लम्बे समय से WWE के बेबीफेस रहे हैं। उनकी स्ट्रोमैन के साथ एंटरटेनिंग फिउड हुई थी और समोआ जो के खिलाफ भी हमने उन्हें कई बार देखा है। अगर रेंस हील टर्न ले लेते हैं तो वह नए और फ्रेश रैसलर्स से फिउड कर सकते हैं। उनके लिए फिन बैलर या जेफ़ हार्डी बढ़िया कम्पटीशन हो सकते हैं और बिग डॉग का प्रोग्राम इससे काफी दिलचस्प बन सकता है।
रॉ को दो 'जॉन सीना' की जरूरत नहीं है
इस हफ्ते हमें रॉ में हमने जॉन सीना और रोमन रेंस को आमने-सामने देखा। WWE के किसी बड़े पीपीवी में सभी रेंस और सीना का मैच देखना पसंद करेंगे, लेकिन यह मुकाबला काफी बोरिंग हो सकता है। WWE ने रोमन रेंस की बुकिंग जॉन सीना जैसी ही की है जिससे मैच में इंट्रेस्ट नहीं आ पाएगा। हालांकि अगर रेंस हील टर्न ले लेते हैं तो यह प्रोग्राम मज़ेदार हो जाएगा और इस फिउड की डायनामिक पूरी तरह बदल जाएगी।
NFL सीजन जल्द शुरू हो वाला है
WWE की गिरती रेटिंग में मंडे नाइट फुटबॉल का बड़ा हाथ रहा है और खबरें है कि जॉन सीना को रॉ में इसलिए लाया गया था क्योंकि NFL के चलते रॉ की रेटिंग्स न गिरें। WWE को अपने दर्शकों को बांधे रखने के लिए सिर्फ एक अच्छी स्टोरीलाइन की जरूरत है। और रोमन रेंस का हील टर्न यह परफेक्ट स्टोरीलाइन हो सकती है। NFL का अगला सीजन सितम्बर में शुरू हो रहा है और रोमन के हील टर्न से WWE अपने दर्शकों को अपने प्रोग्राम में इंटरेस्टेड रख सकता है। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा