NFL सीजन जल्द शुरू हो वाला है
WWE की गिरती रेटिंग में मंडे नाइट फुटबॉल का बड़ा हाथ रहा है और खबरें है कि जॉन सीना को रॉ में इसलिए लाया गया था क्योंकि NFL के चलते रॉ की रेटिंग्स न गिरें। WWE को अपने दर्शकों को बांधे रखने के लिए सिर्फ एक अच्छी स्टोरीलाइन की जरूरत है। और रोमन रेंस का हील टर्न यह परफेक्ट स्टोरीलाइन हो सकती है। NFL का अगला सीजन सितम्बर में शुरू हो रहा है और रोमन के हील टर्न से WWE अपने दर्शकों को अपने प्रोग्राम में इंटरेस्टेड रख सकता है। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor