#3 रेटिंग्स बढ़ाने के लिए
सर्वाइवर सीरीज 2019 में शामिल होने के बाद NXT की रेटिंग्स में काफी बढ़ोत्तरी हुई। NXT हाल ही USA नेटवर्क का हिस्सा बनी है और कंपनी ब्रांड की व्यूअरशिप बढ़ाने में लगी हुई है ताकि ब्रांड और नेटवर्क दोनों को फायदा पहुंच सके।
इन सब बातों का ध्यान रखते हुए कंपनी कुछ NXT सुपरस्टार्स को TLC 2019 में शामिल कर सकती है ताकि इस ब्रांड के व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी हो। यही नहीं इस कारण TLC 2019 के रेटिंग्स में भी फायदा पहुंचेगा क्योंकि इस पीपीवी में NXT के शामिल होने से येलो ब्रांड के दर्शक भी इस इवेंट को जरुर देखेंगे।
#2 NXT अब केवल एक तीसरी ब्रांड नहीं रही
काफी लंबे समय तक NXT को डेवलपमेंटल ब्रांड के रूप में देखा जाता था, जिस कारण WWE से बाहर के रेसलर्स इस ब्रांड का काफी मजाक उड़ाते थे। लोगों का मानना था कि WWE इस ब्रांड का इस्तेमाल नए सुपरस्टार्स को निखारने के लिए करती है ताकि वो आगे चलकर मेन रोस्टर सुपरस्टार्स का सामना कर सके।
पिछले कुछ महीनो के दौरान WWE ने इस विचारधारा को बदलने की कोशिश की है। उन्होंने NXT सुपरस्टार्स को रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स का मजाक उड़ाने और NXT को मेन रोस्टर के रूप में संबोधित करने की छूट दी है।
साथ ही NXT के यूएस नेटवर्क का हिस्सा बनने और सर्वाइवर सीरीज में जीत के बाद ऐसा लग रहा है कि WWE ने NXT को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है और यह अब केवल तीसरा ब्रांड नहीं रहा।