NXT टेकओवर पर हमेशा दर्शकों का हुजूम उमड़ता है और वो कभी निराश होकर वापस नहीं लौटते। मेन इवेंट कुछ इतना खास नहीं रहता क्योंकि उसमें दर्शक कई बार बोर हो जाते हैं। रैसलमेनिया पर दुनिया भर के रैसलर्स आते हैं और इस वजह से वहां पर दर्शकों को काबू नहीं किया जा सकता। लेकिन फिर उनका एरीना इतना बड़ा होता है कि छोटी बिल्डिंग वाला असर वहां पर दिखाई नहीं देता। एमवे सेंटर में होने वाला टेकओवर: ऑर्लैंडो में दर्शकों की भीड़ आएगी। रैसलमेनिया के मुकबले NXT को जोशीले दर्शकों का काफी फायदा होगा।
Edited by Staff Editor