रैसलमेनिया के टैग टीम मैच उबाऊ होते हैं। इस साल भी ऐसा ही कुछ होगा। रॉ में द क्लब, सिजेरो एवं शेमस और एंजो एवं कैस के खिलाफ अपना ख़िताब बचाएंगे। ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच की किसे प्रवाह होती है। वैसे NXT टेकओवर: ऑर्लैंडो में भी ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच हो रहा है। लेकिन इसका बिल्ड अप बढ़िया है। DIY, द रिवाइवल और मौजूदा चैंपियंस ऑथर्स ऑफ़ पेन के बीच महीनों से टकराव हो रही है। पिछले हफ्ते NXT के जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने इस मैच को टेकओवर के लिए आधिकारिक कर दिया। इसे देखने में मजा आएगा।
Edited by Staff Editor