WWE SmackDown में आर-ट्रुथ को यूएस चैंपियन बनाने के 5 बड़े कारण

Enter caption

#4 कंपनी के साथ वफादारी का इनाम

Enter caption

आर-ट्रुथ काफी लंबे समय से WWE के साथ जुड़े हुए हैं। वह 1999 से 2002 के बीच कंपनी के साथ थे और उसके छह साल बाद फिर लौटे और तब से उसके साथ बने हुए हैं। इसका मतलब है कि वह लगभग 14 साल से कंपनी की सेवा में लगे हुए हैं।

इतने लंबे समय तक कम ही सुपरस्टार्स ने कंपनी की सेवा की है। इस दौरान आर-ट्रुथ बैकस्टेज में काफी बेहतरीन काम करते रहे। उन्होंने किसी अन्य रैसलर से ज्यादा विंस मैकमैहन के लिए सुखद पल लेकर आए और यह किसे पसंद नहीं होगा।

आर-ट्रुथ हमेशा किसी न किसी तरह से स्टोरीलाइन के आस-पास ही रहे। उन्होंने कभी अपनी भूमिका को लेकर कोई शिकायत नहीं की और उसे अच्छे से निभाते रहे। इस टाइटल का मतलब भी यही है कि WWE ने उन्हें सालों की सेवा का इनाम दिया है।