#2 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को लेकर अब कोई क्रिएटिव प्लान नहीं
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की खिताबी भिड़ंत अब तक काफी अजीब रही है। 2017 के बाद से इस पर ध्यान दें तो यह सही भी लगता है। तब डॉल्फ जिगलर ने यूनाइटेड स्टेट्स का खिताब तो जीता लेकिन दो रात के बाद ही उसे गंवा दिया।
तब लेकर अब तक यह टाइटल कई हाथों से होकर गुजर चुका है। इसमें बॉबी रूड, रैंडी ऑर्टन, जिंदर महल, जैफ हार्डी, शिंस्के नाकामुरा, रुसेव और अब आर-ट्रुथ शामिल हैं। इस सूची में शिंस्के के पास खिताब सबसे ज्यादा दिनों तक टिका रहा। हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने इस खिताब का बचाव नहीं किया।
वहीं 2018 में जब रुसेव ने इस खिताब को जीता तो माहौल काफी अच्छा था। उनके पास यह खिताब लगभग एक महीने तक रहा। इससे यह पता चलता है कि WWE इस खिताब को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं है और उसके पास इस लेकर कोई निश्चित योजना भी नहीं है। लगातार इसे बदलते रहने का मतलब है कि उसे इस खिताब से कोई मतलब नहीं कि यह किसके हाथों में है। अब तो ऐसा लगता है कि यह जल्द ही किसी और के हाथों में होगा।