WWE ने सभी फैंस को चौंका दिया जब रॉ के लेटेस्ट एपिसोड में जॉन सीना और रोमन रेंस ने नो मर्सी में भिड़ने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यह मैच इतने जल्दी होगा और इतने बड़े मैच को रैसलमेनिया, रॉयल रम्ब्ल या सर्वाइवर सीरीज में कराया जा सकता था। लेकिन इस मैच की बुकिंग कर WWE ने सभी को पूरी तरह चौंका दिया। यह WWE का बहुत बड़ा स्टेप है और हमें लगता है कि लॉन्ग टर्म को देखा जाए तो इस फिउड को बुक करने का काफी तर्क भी बनता है। आइए नज़र डालते हैं रेंस VS सीना के No Mercy में होने के 5 कारणों पर...
दोनों के बीच की सीरीज का यह पहला मैच होगा
नो मर्सी में मैच होने के बाद इस फिउड को आगे सर्वाइवर सीरीज़ व रैसलमेनिया में भी कराया जा सकता है। पिछले साल एजे स्टाइल्स और सीना के ड्रीम मैच को भी मनी इन द बैंक में कराया गया था और यह फिउड आगे समरस्लैम और रॉयल रम्बल में भी जारी रहा और 3 मैच की सीरीज हुई। कुछ ऐसा ही रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की फिउड में भी हो चुका है और हमें लगता है कि नो मर्सी में यह मैच दोनों की फिउड की सीरीज का पहला मैच होगा जो आने वाले बड़े इवेंट्स में भी जारी रहेगा ।
जॉन सीना का हॉलीवुड शेड्यूल
जॉन सीना कंपनी के चेहरे हैं और उन्होंने कई सालों से वबे को अपने दम पर खींचा है लेकिन अब वह एक हॉलीवुड स्टार भी हैं और उनके पास बम्ब्ले बी जैसे कुछ बड़े प्रोएक्ट्स हैं - जो ट्रांसफार्मर्स से इंस्पायर मूवी है। उनकी केविन हार्ट के साथ एक और फिल्म है। इन सभी हाई प्रोफाइल प्रोजेक्ट के कारण सीना WWE में ज्यादा वक्त नहीं दे सकते जिसके चलते इस मैच को नो मर्सी में कराया जा रहा है।
NFL से सीधी टक्कर
ऐसा कहा जा रहा था कि जॉन सीना को रॉ में सिर्फ इसलिए लाया गया है ताकी NFL से रॉ टक्कर ले सके। NFL का नया सीजन 7 सितम्बर को शुरू हो रहा है और WWE अपनी रेटिंग न गिरे इसलिए अपने टॉप रैसलर्स की फिउड करा रहा है। सीना VS रेंस और स्ट्रोमैन VS ब्रॉक से बड़ा WWE के पास और कोई प्रोग्राम नहीं हो सकता था। और फुटबॉल सीजन के आने के बाद WWE अब इनसे सीधी टक्कर लेता नज़र आ रहा है।
टाइटल पिक्चर में न होने के बावजूद रोमन रेंस को इम्पोर्टेन्ट प्रोग्राम में बनाए रखना
रेंस का रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सामना करना तय नज़र आ रहा है। उनका भविष्य पहले से ही सेट है और WWE को रैसलमेनिया तक द बिग डॉग को इम्पोर्टेन्ट बनाए रखना है। जॉन सीना से बेहतर उनके पास कोई विरोधी नहीं हो सकता और यह दोनों की फिउड यूनिवर्सल चैंपियनशिप से भी बड़ी नज़र आती है।
समोआ जो की इंजरी
अगर सबकुछ सही रहता तो समोआ जो और जॉन सीना की फिउड होती और नो मर्सी में दोनों के बीच मैच होता। दुर्भाग्यवश, ऐसा नज़र आता है कि समोआ जो को लाइव इवेंट में सीना के ख़िलाफ मुकाबले में इंजरी हो गई है और वह छह हफ्ते का एक्शन मिस करेंगे। इसका मतलब हुआ कि WWE का पहला प्लान फ़ेल हो गया जिसके चलते उन्होंने रेंस और सीना का मैच करने का फैसला लिया। जो और सीना का मैच अब रैसलमेनिया 34 में हो सकता है। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा