इस समय हम में से कई इस बात को लेकर अपनी नाराज़गी जताते हैं कि आख़िरकार किस वजह से WWE चैंपियनशिप मैच किसी शो का अंतिम मैच नहीं है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो शायद आपको एक ऐसा मैच एलिमिनेशन चैंबर में देखने को मिल सकता है जिसमें 6 ऐसे रैसलर्स मैच का हिस्सा होंगे जो इस समय ना सिर्फ रैसलिंग बल्कि WWE में सबसे ज़बरदस्त हैं।इन 6 रैसलर्स में से कोई एक ही मैच को जीतने में सफल रहेगा और खुद को WWE चैंपियन कह सकेगा। इस तरह का मैच फैंस को काफी अच्छे पल देगा लेकिन जो बात सबको हैरान कर रही है वो है इस मैच में रे मिस्टीरियो का ना होना।अब ऐसा क्यों है ये तो हम भी नहीं जानते, लेकिन इस आर्टिकल में हम उन कारणों पर नज़र डालेंगे जिनके आधार पर ऐसा हो रहा है। अगर आपकी राय अलग हो तो आप उसकी जानकारी हमें कमेंट्स में दे सकते हैं:#5 एंड्राडे के साथ बची कहानी"The legend of #Andrade begins with @reymysterio's end." #SDLive @Zelina_VegaWWE @AndradeCienWWE pic.twitter.com/m5ejzl0BvO— WWE (@WWE) February 6, 2019जब एंड्राडे और रे के बीच पिछला मैच हुआ था तो फैंस काफी उत्साहित थे क्योंकि उसके दौरान इन दोनों रैसलर्स का प्रदर्शन ज़बरदस्त था। उस समय ऐसा लग रहा था कि ये दोनों अब अपनी लड़ाई और कहानी को खत्म करके आगे बढ़ेंगे, लेकिन इस हफ्ते जब एंड्राडे और ज़ेलिना वैगा ने एक प्रोमो कट किया तो ये पता चला कि इस कहानी में अब भी एक मैच बचा हुआ है जो आनेवाले एलिमिनेशन चैंबर शो के दौरान होगा।इस प्रोमो के दौरान एंड्राडे और ज़ेलिना वैगा ने ये चेतावनी दी कि वो रे मिस्टीरियो को हरा देंगे, और उनकी कहानी भी खत्म हो जाएगी, और शायद यही वजह है कि ये हाई-फ़्लाइंग रैसलर एलिमिनेशन चैंबर वाले मैच का हिस्सा नहीं हैं। वैसे एंड्राडे और रे के बीच एक मैच फैंस को हमेशा ही अच्छा लगेगा।Get Wrestlemania 35 News in Hindi here