5 कारण जिनकी वजह से रोमन रेंस को जॉन सीना का दूसरा वर्जन कहा जाता है

जॉन सीना को किसी पहचान की जरूरत नहीं है, आप चाहे उनसे प्यार करे या नफरत करे, वो WWE के सबसे बड़े बेबीफेस है। आपको उन्हें जानने के लिए WWE का फैन होना जरूरी नहीं है। सीना कई सालों से कंपनी के फेस बने हुए है और इस बात से कोई असहमत नहीं हो सकता। सीना ने कंपनी के लिए बहूत कुछ किया है और उनके लिए WWE सबसे जरूरी भी है, यह कंपनी इस समय जहां भी है उसमें सीना का बहुत बड़ा हाथ है। फिर चाहे वो रिंग के अंदर हो या बाहर उन्होंने हर जगह कंपनी को फायदा पहुंचाया है। जॉन सीना अब पहले जैसे नहीं रहे है और अब हम असली बात पर आते है। जॉन सीना जब प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायर होंगे, तब उनकी जगह किसी ना किसी को तो लेनी होगी, वरना कंपनी को काफी नुकसान हो सकता है। इसके लिए कोई अलग ही सुपरस्टार चाहिए। जॉन सीना की कमी पूरा करना और उनका बोझ उठाना कोई आसान काम नहीं है। इस स्लाइड शो में हम बात करेंगे की क्यों रोमन रेंस को जॉन सीना का दूसरा वर्जन कहा जाता है। 1- मार्केट लुक 642x361-roman-reigns-espy-awards-1474982983-800 WWE ओफिशियल्स को एक ऐसा फेस चाहिए, जोकि कंपनी को नेशनल और इंटरनेशनल फंक्शन में कंपनी की तरफ से जा सके, जैसे की जॉन सीना किया करते थे। सीना हर जगह कंपनी को अच्छे से प्रोमोट करते है और इसी वजह से कंपनी और विंस मैकमैहन की इमेज इस समय बहुत अच्छी है। आप ल्यूक हार्पर को तो ESPY's में रेड कार्पेट पर चलते तो देखना नहीं चाहेंगे, यही चीज रिंग में भी मायने रखती है। सीना का लुक अच्छा है और आप उन्हें पोस्टर में, वीडियो गेम्स में, लंच बॉक्स मेउन, बैकपैक्स में हर जगह इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा लुक किसी भी कंपनी का सपना होता है और इससे वो पैसे भी कमा सकती है। जॉन सीना की तरह रोमन रेंस का लुक भी वैसा ही है, जोकि मार्केट में खूब चलता है। कंपनी ने उन्हें पहले ही कुछ बड़े फंक्शन में भेजना शुरू कर दिया है और वो वहाँ पर WWE को रिप्रेजेंट करते है और यह सफल भी हो रहा है और कंपनी को इसे जारी रखना चाहिए। एक बार जब जॉन सीना खुद कंपनी से रिटायर होंगे, तो रेंस के पास इतना अनुभव होगा कि वो कंपनी को आगे लेकर जा सके। 2- द कंपनी 'गाय' 5749952_orig-1474983062-800 यह बात तो किसी अंधे को भी दिख जाएगी की रोमन रेंस कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन के सबसे बड़े चहेते है। यह बात तब साबित हो गई थी, जब उन्होंने WWE की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन किया था और उसके बाद उन्हें 30 दिन के लिए सस्पेंड किया गया था, लेकिन तब भी उन्हें मेन इवेंट से नहीं हटाया गया और उन्हें बैटलग्राउंड के मेन इवेंट में हिस्सा लेने दिया गया था। हम यही नहीं कह रहे कि रोमन रेंस को यह मौका नहीं मिलना चाहिए था, लेकिन अगर उनकी जगह कोई और होता तो निश्चित ही उन्हें अलग ढंग से इस्तेमाल किया जाता। रोमन रेंस ने यहाँ किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और अभी भी उनकी छवि काफी हद तक साफ है। विंस मैकमैहन ने रेंस के लिए कुछ अलग ही सोच रखा है और यह बात सब जानते ही है कि WWE रेंस को फैंस का चहेता बनाने के लिए कुछ भी करेगी। मुझे लगता है रेंस को विलन नहीं बनाना चाहिए। 3- 'मेक ए विश' 17aa1d38cb23799d7afb06a283019b84-1474983132-800 मेक ए विश फाउंडेशन में बच्चों के सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी में जॉन सीना का नाम सबसे ऊपर आता है। सीना ने हाल ही में एक चैरेटी संस्था की 500 विश को पूरा किया और वो अभी भी रुके नहीं है। अगर यह आंकड़ा 1000 तक पहुँच जाए, तो आप सब हैरान मत होना। ऐसा लगता है सीना हर हफ्ते नई विश को पूरा करते है। जिस तरह सीना हर जगह खुशियाँ फैलाते है, उसके लिए लोग उन्हें इतना पसंद करते है। रोमन रेंस के मामले में हालात थोड़े से अलग है, उनके लिए फैंस के बीच में एक मत नहीं है। लेकिन बच्चे और विमेन्स रेंस को खूब पसंद करते है। मेक ए विश फाउंडेशन में बच्चों की तरफ से रोमन रेंस से मिलने की इच्छा जाहीर की गई है और जिस तरह की उनकी लोकप्रियता है, बच्चों के अंदर यह बढने ही वाली है। रेंस को चाहने वालों की संख्या काफी बड़ी है। 4- एक जैसा बैकग्राउंड hi-res-e78c9b1707c20b978ad1b4f029c61c33_crop_exact-1474983283-800 रोमन रेंस एक ऐसी फैमिली से आते है, जिसके खून में ही रैसलिंग है और WWE से जुडने से पहले उनके पास रैसलिंग का कुछ खास अनुभव नहीं था। उनके पास फैमिली पेडिग्री थी, वो एथलेटिक है और उनके पास लुक भी है। सीना की भी स्टोरी कुछ ऐसी ही थी, ओहायो वैली रैसलिंग में आने से पहले उनके पास इसका अनुभव बिल्कुल भी नहीं था, जोकि उस समय WWE का डेवलपमेंटल ब्रैंड था। सीना ने वही से मेहनत करकर यह मुकाम हासिल करी। सीना और रेंस दोनों ही शानदार फुटबॉल प्लेयर्स थे और दोनों के पास कॉलेज में फुटबॉल खेलने का अच्छा अनुभव भी था। रोमन ने NFL में हाथ भी आजमाया हुआ है, लेकिन दोनों ही प्रो फुटबॉल में अपना करियर नहीं बना पाए। दोनों ही इस समय WWE मेन रोस्टर में सबसे बड़े गाय है। रोमन रेंस ने अपना WWE डैब्यू शील्ड के साथ किया, तो उसके बाद अपना नाम कमाया। रोमन ने अपने पहला वर्ल्ड टाइटल मेन रोस्टर में डैब्यू के 4 साल बाद जीता, तो सीना ने भी WWE चैंपियनशिप को डैब्यू के 4 साल बाद ही जीता था। 5- पैसा roman-reigns-fans-india-1453044396-1474983346-800 अंत में प्रोफेशनल रैसलिंग एक बिजनेस है और इस बिजनेस में WWE से ऊपर कुछ भी नहीं है। साल दर साल WWE ने इतने पैसे कमाए है, जितना कोई सपने में भी नहीं सोच सकता। किसी और बिजनेस की तरह बिजनेस में भी WWE ओफिशियलस पैसे कमाने के लिए अपने प्रॉडक्ट को बेचती है। इन सब बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी के पास पैसा लगाने के लिए इन्वेस्टर भी होने चाहिए। WWE के लिए वो इन्वेस्टर है टैलंट। बिना अच्छे टैलंट के कोई भी शो अच्छा नहीं बन सकता। बिना शो के पैसे नहीं कमाए जा सकते। WWE में हर एक सुपरस्टार की अपनी ही कीमत है, फिर चाहे वो बो डैलस हो, टाइटस ओ नील, हीथ स्लेटर, डॉल्फ जिगलर या फिर जैक रायडर यह सब कंपनी के लिए काफी कीमती है। हालांकि इसमें एक टायर सिस्टम होता है, जिसमें से सबके रेविन्यू का पता चलता है, जैसे बो डैलस कभी भी जॉन सीना की तरह पैसे कमा कर नहीं दे सकते। जॉन सीना का नाम एक शो के विज्ञापन के लिए सामने आ रहा है और उसका मतलब है कि शो में पैसा आना, क्योंकि कुछ फैंस तो सीना के नाम से ही शो से खुद जुड़ जाते है। जब वो शो के लिए पहुंचेंगे तो वो शॉपिंग के लिए जरूर जाएंगे और अपने पसंदीदा सुपरस्टार से जुड़ी चीजें जरूर खरीदेंगे। 2015 में फोर्बेस द्वारा एक आर्टिकल में यह बात कही गई थी कि इस साल भी जॉन सीना सबसे ज्यादा मर्चनडाइज़ बेचने वाले स्टार बने। रोमन रेंस भी सीना के नक्शे कदम पर है। रेंस भी इसी तरह काफी पैसे कमा रहे है। इससे रेंस की फैंस की संख्या भी बढ़ेगी और उनकी सेल भी, इसके साथ ही विंस मैकमैहन भी यह देखकर खुश होंगे।

Ad
Ad
लेखक- जे कार्पेंटर, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications