5 कारण जिनकी वजह से रोमन रेंस को जॉन सीना का दूसरा वर्जन कहा जाता है

1- मार्केट लुक
642x361-roman-reigns-espy-awards-1474982983-800

WWE ओफिशियल्स को एक ऐसा फेस चाहिए, जोकि कंपनी को नेशनल और इंटरनेशनल फंक्शन में कंपनी की तरफ से जा सके, जैसे की जॉन सीना किया करते थे। सीना हर जगह कंपनी को अच्छे से प्रोमोट करते है और इसी वजह से कंपनी और विंस मैकमैहन की इमेज इस समय बहुत अच्छी है। आप ल्यूक हार्पर को तो ESPY's में रेड कार्पेट पर चलते तो देखना नहीं चाहेंगे, यही चीज रिंग में भी मायने रखती है। सीना का लुक अच्छा है और आप उन्हें पोस्टर में, वीडियो गेम्स में, लंच बॉक्स मेउन, बैकपैक्स में हर जगह इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा लुक किसी भी कंपनी का सपना होता है और इससे वो पैसे भी कमा सकती है। जॉन सीना की तरह रोमन रेंस का लुक भी वैसा ही है, जोकि मार्केट में खूब चलता है। कंपनी ने उन्हें पहले ही कुछ बड़े फंक्शन में भेजना शुरू कर दिया है और वो वहाँ पर WWE को रिप्रेजेंट करते है और यह सफल भी हो रहा है और कंपनी को इसे जारी रखना चाहिए। एक बार जब जॉन सीना खुद कंपनी से रिटायर होंगे, तो रेंस के पास इतना अनुभव होगा कि वो कंपनी को आगे लेकर जा सके।