5 कारण जिनकी वजह से रोमन रेंस को जॉन सीना का दूसरा वर्जन कहा जाता है

2- द कंपनी 'गाय'
5749952_orig-1474983062-800

यह बात तो किसी अंधे को भी दिख जाएगी की रोमन रेंस कंपनी के चेयरमैन विंस मैकमैहन के सबसे बड़े चहेते है। यह बात तब साबित हो गई थी, जब उन्होंने WWE की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन किया था और उसके बाद उन्हें 30 दिन के लिए सस्पेंड किया गया था, लेकिन तब भी उन्हें मेन इवेंट से नहीं हटाया गया और उन्हें बैटलग्राउंड के मेन इवेंट में हिस्सा लेने दिया गया था। हम यही नहीं कह रहे कि रोमन रेंस को यह मौका नहीं मिलना चाहिए था, लेकिन अगर उनकी जगह कोई और होता तो निश्चित ही उन्हें अलग ढंग से इस्तेमाल किया जाता। रोमन रेंस ने यहाँ किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और अभी भी उनकी छवि काफी हद तक साफ है। विंस मैकमैहन ने रेंस के लिए कुछ अलग ही सोच रखा है और यह बात सब जानते ही है कि WWE रेंस को फैंस का चहेता बनाने के लिए कुछ भी करेगी। मुझे लगता है रेंस को विलन नहीं बनाना चाहिए।