रोमन रेंस एक ऐसी फैमिली से आते है, जिसके खून में ही रैसलिंग है और WWE से जुडने से पहले उनके पास रैसलिंग का कुछ खास अनुभव नहीं था। उनके पास फैमिली पेडिग्री थी, वो एथलेटिक है और उनके पास लुक भी है। सीना की भी स्टोरी कुछ ऐसी ही थी, ओहायो वैली रैसलिंग में आने से पहले उनके पास इसका अनुभव बिल्कुल भी नहीं था, जोकि उस समय WWE का डेवलपमेंटल ब्रैंड था। सीना ने वही से मेहनत करकर यह मुकाम हासिल करी। सीना और रेंस दोनों ही शानदार फुटबॉल प्लेयर्स थे और दोनों के पास कॉलेज में फुटबॉल खेलने का अच्छा अनुभव भी था। रोमन ने NFL में हाथ भी आजमाया हुआ है, लेकिन दोनों ही प्रो फुटबॉल में अपना करियर नहीं बना पाए। दोनों ही इस समय WWE मेन रोस्टर में सबसे बड़े गाय है। रोमन रेंस ने अपना WWE डैब्यू शील्ड के साथ किया, तो उसके बाद अपना नाम कमाया। रोमन ने अपने पहला वर्ल्ड टाइटल मेन रोस्टर में डैब्यू के 4 साल बाद जीता, तो सीना ने भी WWE चैंपियनशिप को डैब्यू के 4 साल बाद ही जीता था।