अंत में प्रोफेशनल रैसलिंग एक बिजनेस है और इस बिजनेस में WWE से ऊपर कुछ भी नहीं है। साल दर साल WWE ने इतने पैसे कमाए है, जितना कोई सपने में भी नहीं सोच सकता। किसी और बिजनेस की तरह बिजनेस में भी WWE ओफिशियलस पैसे कमाने के लिए अपने प्रॉडक्ट को बेचती है। इन सब बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी के पास पैसा लगाने के लिए इन्वेस्टर भी होने चाहिए। WWE के लिए वो इन्वेस्टर है टैलंट। बिना अच्छे टैलंट के कोई भी शो अच्छा नहीं बन सकता। बिना शो के पैसे नहीं कमाए जा सकते। WWE में हर एक सुपरस्टार की अपनी ही कीमत है, फिर चाहे वो बो डैलस हो, टाइटस ओ नील, हीथ स्लेटर, डॉल्फ जिगलर या फिर जैक रायडर यह सब कंपनी के लिए काफी कीमती है। हालांकि इसमें एक टायर सिस्टम होता है, जिसमें से सबके रेविन्यू का पता चलता है, जैसे बो डैलस कभी भी जॉन सीना की तरह पैसे कमा कर नहीं दे सकते। जॉन सीना का नाम एक शो के विज्ञापन के लिए सामने आ रहा है और उसका मतलब है कि शो में पैसा आना, क्योंकि कुछ फैंस तो सीना के नाम से ही शो से खुद जुड़ जाते है। जब वो शो के लिए पहुंचेंगे तो वो शॉपिंग के लिए जरूर जाएंगे और अपने पसंदीदा सुपरस्टार से जुड़ी चीजें जरूर खरीदेंगे। 2015 में फोर्बेस द्वारा एक आर्टिकल में यह बात कही गई थी कि इस साल भी जॉन सीना सबसे ज्यादा मर्चनडाइज़ बेचने वाले स्टार बने। रोमन रेंस भी सीना के नक्शे कदम पर है। रेंस भी इसी तरह काफी पैसे कमा रहे है। इससे रेंस की फैंस की संख्या भी बढ़ेगी और उनकी सेल भी, इसके साथ ही विंस मैकमैहन भी यह देखकर खुश होंगे।